क्या आपने कुकर में कॉफी बनते देखा है? बुजुर्ग का ये जुगाड़ देख लोग हैरान रह गए, देखें पूरा वीडियो

क्या आपने कुकर में कॉफी बनते देखा है?
 | 
9

Photo by google

क्या आपने कुकर में कॉफी बनते देखा है? बुजुर्ग का ये जुगाड़ देख लोग हैरान रह गए, देखें पूरा वीडियो

देसी जुगाड़ के मामले में हमारे देश का कोई मुकाबला नहीं। दुनिया में जुगाड़ू लोगों की कोई कमी नहीं है। ऐसे लोग भरे पड़े हैं, जो जुगाड़ से अद्भुत चीजें बनाने का हुनर रखते हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐसे वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग जुगाड़ से अद्भुत चीजें बनाते नजर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे एक बुजुर्ग का वीडियो छाया हुआ है, जो साइकिल पर कॉफी की दुकान लेकर चलते हैं।

कुकर वाली कॉफी

क्या आपने कभी कुकर वाली कॉफी पी है? आपने नार्मल कॉफी तो बनते देखा होगा और उसे टेस्ट भी किया होगा। लेकिन कुकर वाली कॉफी शायद ही बनते देखी होगी। सोशल मीडिया ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक बुजुर्ग साइकिल पर कॉफी बेचते नजर आ रहे हैं। इस कॉफी की सबसे खास बात ये है की इस कुकर में तैयार किया जाता है। इस बुजुर्ग ने अपनी साइकिल को एक मोबाइल कॉफी शॉप में बदल दिया है।

यहाँ देखिए वीडियो:

वीडियो में देख जा सकता है की एक बुजुर्ग साइकिल पर कॉफी बेच रहे हैं। उन्होंने साइकिल पर ही कॉफी बनाने का पूरा सेटअप बनाया हुआ है जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। इसके लिए उन्होंने साइकिल की एक तरफ गैस चूल्हा, दूसरी तरफ दूध और अन्य बर्तन टांग रखे हैं और स्टोव के ऊपर एक प्रेशर कुकर आप देख सकते हैं। यह कोई सिंपल कुकर नहीं है। इस यूनिक कुकर में एक लॉन्ग मेटल पाइप है जिसमें एक गोल नॉब लगा हुआ है। यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @thegreatindianfoodie से पोस्ट किया गया। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें है और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहें है।