Holi Special Offer: होली में ग्राहकों के लिए छप्परफाड़ ऑफर, मात्र 11 हजार रुपयों में घर लाये Activa 6G, जानिए खास ऑफर

Photo by google
Holi Special Offer: होली में ग्राहकों के लिए छप्परफाड़ ऑफर, मात्र 11 हजार रुपयों में घर लाये Activa 6G, जानिए खास ऑफर
Holi Special Offer: होली में ग्राहकों के लिए छप्परफाड़ ऑफर, मात्र 11 हजार रुपयों में घर लाये Activa 6G, जानिए खास ऑफर, अगर आप भी बेस्ट स्कूटर की तलाश में है तो यहां आपको बेस्ट ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। हम बात करने वाले है बेस्ट स्कूटर के बारे में जिसे आप काफी कम डाउनपेमेंट के साथ अपना बना सकते है। होली के मौके पर कंपनी शानदार ऑफर पेश कर रही है. इस स्कूटर का नाम Honda Activa 6G H Smart जिसे होंडा ऑटोमोबाइल कम्पनी के द्वारा लॉन्च किया गया है।
यह एक बेहतरीन स्कूटर में से एक है जिसे आप मात्र 11 हजार रूपए डाउनपेमेंट के साथ अपना बना सकते है। इस स्कूटर में आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है। इसमें बेहतर पावर वाले इंजन का भी इस्तेमाल किया गया है। look वाइज काफी स्पोटी और आकर्षक है।
इस दमदार इंजन के साथ हुई पेशकश
इस स्कूटर में आपको 109.51cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.84 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
इन फीचर्स से होगी भरपूर
इतना ही नही इसे आपको स्मार्ट फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट स्टार्ट, स्मार्ट की, साइलेंट विद एससीजी इंजन स्टार्ट, मल्टी फंक्शन यूनिट, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट के साथ और भी कई सारे ऑप्शन मिलते है। ब्रेकिंग के लिए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
जानिए कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में
इस एक्टिवा स्कूटर की टॉप मॉडल की कीमत कम्पनी ने 93 हजार रुपए तक रखे है। लेकिन आप मात्र 11 हजार रुपए डाउनपेमेट कर इसे घर ले जा सकते है। बाकी पैसा आपको लोन के तौर पर अप्रूव कर दिया जायेगा। इस रुपए को चुकाने के लिए आपको हर महीने 2647 रुपए 9.7 प्रतिशत से अगले 3 साल तक चुकाने होंगे।साभार - betul samachar