Hp Pavilion Notebook Review- HP ने लॉन्च किए दो पवेलियन कैटेगरी के दो एडवांस लैपटॉप आइए बताते हैं क्या है इसकी कीमत और खासियत
Photo by google
Hp pavilion notebook review - hp ने दो लैपटॉप लॉन्च किए हैं जिसमें की यह ध्यान रखा गया है कि इसे वेब डिजाइनर और कोडिंग करने वालों को कोई दिक्कत ना हो और उन्हीं के हिसाब से इसे लॉन्च भी किया गया है ये पवेलियन प्लस नोटबुक है|
hp ने दो लैपटॉप लॉन्च किए हैं जिसमें की यह ध्यान रखा गया है कि इसे वेब डिजाइनर और कोडिंग करने वालों को कोई दिक्कत ना हो और उन्हीं के हिसाब से इसे लॉन्च भी किया गया है ये पवेलियन प्लस नोटबुक है|
Hp pavilion notebook review - hp ने दो लैपटॉप लॉन्च किए हैं जिसमें की यह ध्यान रखा गया है कि इसे वेब डिजाइनर और कोडिंग करने वालों को कोई दिक्कत ना हो और उन्हीं के हिसाब से इसे लॉन्च भी किया गया है ये पवेलियन प्लस नोटबुक है|
Hp pavilion notebook review-आईटी इंडस्ट्री में काम करने वाले डिजाइनर छात्रों तथा रिसर्च वर्क करने वालों और एडवोकेट तथा हेवी वर्क करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए hp के द्वारा दो नया लैपटॉप लॉन्च किया गया है इसमें खासतौर पर यूथ का ध्यान रखा गया है कि आजकल के युवाओं को जो सारी जरूरतें होती हैं वो इन्हें इस लैपटॉप मे बिना रोक टोक के मिले इसलिए इसमें उसी तरह के एडवांस प्रोसेसर्स स्टोरेज कैपेसिटी और दूसरे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है आपको बताते चलें कि इस लैपटॉप में उन्नत टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं आपको जानकारी काफी खुशी होगी कि जो पैसा आप देंगे वो पूरी तरह से वसूल होगाऔर एक बेहतरीन फीचर वाला लैपटॉप आपको मिलेगा तो चलिए हम यहाँ आपके साथ में इसके फीचर को डिस्कस करते हैं|
Best laptop for hp brandपवेलियन प्लस नोटबुक की स्क्रीन साइज
बेहतरीन व्यूज के लिए पवेलियन प्लस नोटबुक Pavilion plus notebook की स्क्रीन साइज को काफी बेहतरीन रखा गया है आपको बताते चलें कि भारत में 14 इंच और 16 इंच के स्क्रीन साइज वाले दो लैटेस्ट लैपटॉप को hp के द्वारा लॉन्च किया गया है इसकी स्क्रीन को कुछ इस तरह से मॉडिफाई किया गया है कि आपकी आंखो को भी किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो ये कम से कम ब्लू लाइट उत्पन्न करती है जिससे की आपकी आंखें भी सुरक्षित रहती है|
शुरुआती कीमत
hp के द्वारा लॉन्च किए गए न्यू सीरीज के इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत₹1,24,999 है hp पवेलियन +14 लैपटॉप मून लाइट ब्लू और सिल्वर कलर में मार्केट में आया है जिसकी कीमत ₹91,999 से शुरू होती है आप बिलकुल निश्चिंत रहिए जितना कीमत आप इसके लिए अदा करेंगे उससे कहीं ज्यादा फीचर्स भी आपको मिलने वाले हैं इसमें13th जेनरेशन का चिपसेट मिलता हैजो कि आपको बेहतर अनुभव देते हैं इस लैपटॉप मे आईएमएक्स उन्नत डिस्प्ले सुविधा दी गई है इसके अलावा गेमिंग के लिए भी ये लैपटॉप बेस्ट है आप इसमें कोडिंग भी कर सकते हैं तथा दूसरे हेवी वर्क के लिए भी ये लैपटॉप बिल्कुल मक्खन की तरह चलता है
hp पवेलियन प्लस लैपटॉप के कुछ खास फीचर्स
एचपी पवेलियन प्लस लैपटॉप को आज की जरूरत के हिसाब से एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए डिजाइन किया गया है इसमें आपको 13th जेनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया जाता है प्रोसेसर आपके सिस्टम का हृदय होता है जितना अच्छा प्रोसेसर रहेगा उतनी ही अच्छी परफॉरमेंस होगी तो इसमें एक बेहतरीन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिससे की इस बात की पूरी गैरैन्टी है कि इसका परफॉर्मेंस काफी उम्दा और बेहतरीन होगा बताते चले कि इसमें navidia rtx 3050 कैपेसिटी वाला ग्राफिक्स प्रोसेसर लगाया गया है जो कि आपको मल्टी टास्किंग सहित तमाम काम करने की इजाजत देता है स्टोरेज कैपेसिटी भी इसमें काफी शानदार है बताते चले कि इसमें 16 जीबी तक ram और 1 टेराबाइट की स्टोरेज मिलती है इसमें विंडोज 11 सिस्टम को पहले से ही इन्स्टॉल किया गया है|
वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग को भी बनाता है आसान
ये लैपटॉप वीडियो कांफ्रेंसिंग को भी काफी आसान बनाता है बताते चलें की एचपी प्रेजेंटस 2.4 के साथ मे इसे वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है पवेलियन +16 में 120 हर्ट्ज की वैरिएबल रिफ्रेश रेट पाँच मेगापिक्सल इन्फ्रारेड कैमरा और 68hwr की बैटरी देता है लैपटॉप का वजन 1.44 केजी हैं और मोटाई 17.5 mm है लैपटॉप में बायोमेट्रिक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है कंपनी यह दावा करती है कि एक बार चार्ज करने के बाद आप इसे 13-14 घंटे ऑपरेट कर सकते हैं लेकिन यूजर्स बता रहे है की एक बार चार्ज करने के बाद इसे आप कम से कम 10 घंटे तक चला सकते हैं|publicreporter