Interview Questions: नौकरी के लिए अगर जा रहे हैं इंटरव्यू में तो पढ़ लीजिए, वहां पूछे जाते हैं ऐसे सवाल

Photo by google
Interview Questions: नौकरी के लिए अगर जा रहे हैं इंटरव्यू में तो पढ़ लीजिए, वहां पूछे जाते हैं ऐसे सवाल
Interview Questions: जब आप किसी नौकरी के लिए कोई परीक्षा या इंटरव्यू देने जा रहे हों। इसके अलावा इसी तरह के प्रश्न उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए पूछे जा सकते हैं। जब नौकरी या उच्च शिक्षा में प्रवेश की बात आती है तो GK का नाम सबसे पहले आता है। आज हम आपको कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आ सकते हैं क्योंकि ये सवाल वहीं पूछे जा सकते हैं.
सवाल: 2018 में किस फ़िल्म ने आस्कर पुरस्कार जीता था?
जवाब: पानी की आकृति
सवाल: हंसाने वाली गैस का क्या नाम हैं?
जवाब: नाइट्रस ऑक्साइड
सवाल: सोने के आभूषण को मिलाने में क्या उपयोग होता हैं?
जवाब: तांबा
सवाल: पूरे विश्व में वो कौन सा एकमात्र देश है, जहां नहीं हैं पीने के पानी की एक बूंद?
जवाब: दरअसल, सऊदी अरब वो एक मात्र देश है, जहां कोई नदी, तालाब, झील और झरना नहीं है. सऊदी तेल बेचकर बेशुमार कमाई करता है, लेकिन इस कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा वो समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाने में खर्च करता है. इस प्रक्रिया में वो करीब रोजाना 105 लाख रियाल खर्च कर देता है. सऊदी डिसालिनेशन तकनीक के जरिए रोजाना समुद्र के 40.36 लाख क्यूबिक मीटर पानी से नमक को अलग कर पीने लायक बनाता है.
सवाल: किस देश की एलिडा ग्वेरा, पहले ‘केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड’ से सम्मानित की गई है ?
जवाब: क्यूबा.
सवाल: ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ से कितने छोटे रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा ?
जवाब: 1000.
सवाल: सूर्य के चारों और घुमने वालें पिंड को क्या कहते हैं ?
जवाब: ग्रह
सवाल: पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ पर हैं ?
जवाब: कोलकाता
सवाल: कबीर किसका शिष्य था ?
जवाब: रामानंद का
सवाल: भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया था?
जवाब: 1843 ई. में.
सवाल: भारत में पहला अंडर ग्राउंड रेलवे स्टेशन किस जगह बनाया गया था?
जवाब: हिमाचल प्रदेश
सवाल: मांस उत्पादन को क्या कहा जाता हैं?
जवाब: लाल क्रांति
सवाल: ग्रहों की गति का नियम का पता किसने लगाया ?
जवाब: कैपलर
सवाल: आग बुझने वाली गैस हैं?
जवाब: कार्बन डाइऑक्साइड
सवाल: आकार के अनुसार ग्रहों का घटते क्रम क्या हैं ?
जवाब: बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध
सवाल: भूकम्प का अध्ययन क्या कहलाता हैं ?
जवाब: सिस्मोलोगी |globalhindi