Mahindra की लिजेंड्री Scorpio धांसू लुक और अच्छे फीचर्स से मचा रही भौकाल, लुक और भागने में है नंबर वन

Photo by google
Mahindra की लिजेंड्री Scorpio धांसू लुक और अच्छे फीचर्स से मचा रही भौकाल, लुक और भागने में है नंबर वन
Mahindra Scorpio New Variant: Mahindra की लिजेंड्री Scorpio धांसू लुक और अच्छे फीचर्स से मचा रही भौकाल, लुक और भागने में है नंबर वन, भारत के एसयूवी मार्केट में महिंद्रा स्कॉर्पियो एक पॉपुलर नाम है. बड़े साइज के चलते यह आपको दबंग लुक तो देती ही है, साथ ही 7 सीटर ऑप्शन की वजह से एक फैमिली कार भी बन जाती है. इसे गांव से लेकर शहरों तक काफी पसंद किया जाता है.
Mahindra Scorpio का धांसू वेरिएंट देख उड़ेगे होश
पुरानी स्कॉर्पियो को कंपनी ने पिछले साल अपग्रेड करके Mahindra Scorpio Classic बना दिया था. अब यह सिर्फ दो वेरिएंट में आती है. खास बात है कि इसका बेस वेरिएंट भी कम दमदार नहीं है और आपकी जरूरत के सभी फीचर्स को ऑफर करता है. आइए जानते हैं इसमें आपको क्या-क्या मिलता है.
Mahindra Scorpio के बेस्ट फीचर्स के बारे में
इसमें एलईडी टेल लैंप, दूसरी पंक्ति के एसी वेंट, हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलैम्प्स, बोनट स्कूप, साइड क्लैडिंग, ब्लैक ग्रिल, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट स्टीयरिंग, सभी पावर विंडो (सेंटर कंसोल पर स्विच), एलईडी टेल लैंप, 17 इंच के स्टील के पहिये, बॉडी कलर बंपर, बोनट के लिए हाइड्रोलिक स्ट्रट्स जैसे फीचर्स मिलते है.
Mahindra Scorpio के पावरफुल इंजन के बारे में
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. कंपनी ने यह इंजन स्कॉर्पियो एन में भी दियाहै. यह इजन 132PS की पावर और 300Nm टॉर्क आउटपुट देता है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. आइए जानते हैं इसके बेस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स
Mahindra Scorpio की कीमत के बारे में
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को आप दो वेरिएंट S और S11 में खरीद सकते हैं. फिलहाल इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 16.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है. बेस मॉडल आपको ऑन रोड करीब 15.81 लाख रुपये का पड़ने वाला है. स्कॉर्पियो क्लासिक पांच रंगों में आती है: गैलेक्सी ग्रे, रेड रेज, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और नेपोली ब्लैक. यह 7-और 9-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आती है. इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों के साथ रहता है.साभार - betul samachar