मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया Jimny का Thunder Edition, अब और भी कम कीमत पर, जानिए नए एडिशन में क्या है खास

मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया Jimny का Thunder Edition
 | 
7

Photo by google

मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया Jimny का Thunder Edition, अब और भी कम कीमत पर, जानिए नए एडिशन में क्या है खास

Maruti Suzuki ने Jimny का थंडर एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Thunder Edition नाम दिया है और ये Zeta व Alpha दोनों वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जिम्नी का थंडर एडिशन के साथ कुछ एक्सेसरीज (स्टैंडर्ड) भी मिलेंगी। आइये जानते हैं Jimny के Thunder Edition में आपको क्या कुछ नया मिलने वाला है।

Jimny Thunder Edition में क्या है नया

Jimny का थंडर एडिशन स्टैंडर्ड रूप से कई एक्सेसरीज के साथ आता है। इनमें फ्रंट स्किड प्लेट, साइड डोर क्लैडिंग, डोर वाइजर, डोर सिल गार्ड, ग्रिप कवर, फ्लोर मैट और बाहरी ग्राफिक्स शामिल हैं। कार में फ्रंट बंपर, ओआरवीएम, फेंडर और बोनट पर सिल्वर गार्निश भी है।

Jimny Thunder Edition: फीचर्स

Jimny Thunder Edition किए तगड़े फीचर्स दिए गए हैं जैसे सेंटर कंसोल में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। कार 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, आईएसओफिक्स और रियर व्यू कैमरा से लैस है। जिम्नी 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पारंपरिक ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है।

image 19

Jimny Thunder Edition: इंजन परफॉरमेंस

मारुति सुजुकी ने जिम्नी के थंडर एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। इसमें 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103bhp और 134Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

Jimny Thunder Edition: कीमत

मारुति सुजुकी ने जिम्नी के नए थंडर एडिशन की शुरुआती कीमत 10 लाख 74 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है जो 14 लाख 05 हजार रुपये तक जाएगी।betulsamachar