अब डबल डिस्प्ले और 12GB रैम के साथ आ रहा है किताब जैसे खुलने वाला Tecno Phantom V2 Fold स्मार्टफोन

अब डबल डिस्प्ले और 12GB रैम के साथ आ रहा है किताब जैसे खुलने वाला Tecno Phantom V2 Fold स्मार्टफोन
 | 
9

Photo by google

अब डबल डिस्प्ले और 12GB रैम के साथ आ रहा है किताब जैसे खुलने वाला Tecno Phantom V2 Fold स्मार्टफोन

अब डबल डिस्प्ले और 12GB रैम के साथ आ रहा है किताब जैसे खुलने वाला Tecno Phantom V2 Fold स्मार्टफोन Cheapest Dual Screen Smartphone टेक मार्केट में फोल्डेबल फोन का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिलता है। वहीं अगर आप फोल्डेबल फोन को पसंद करते हैं आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि मार्केट में जल्दी आप यूजर्स के लिए एक सस्ता फोल्डेबल फोन लॉन्च किया जा रहा है इसके बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं।

अब डबल डिस्प्ले और 12GB रैम के साथ आ रहा है किताब जैसे खुलने वाला Tecno Phantom V2 Fold स्मार्टफोन 

दरअसल, टेक्नो ने पिछले कुछ समय से भारत में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुका है। बजट रेंज वाले हैंडसेट को लॉन्च करने की शुरुआत से लेकर अब कंपनी फोल्डेबल फोन सीरीज को भी बनाना शुरू कर दिया है। अब टेक्नो अपनी फोल्डेबल सीरीज का दूसरा फोन लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Tecno Phantom V2 Fold होगा।

Tecno Phantom V2 Fold will be an upgrade version

टेक्नो कंपनी का यह नया फोन Tecno Phantom V Fold का अपग्रेड वर्जन होगा, ये कंपनी का पहला फोल्डेबल डिवाइस था। जिसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इस फोन का अपग्रेड वर्ज़न यानी Tecno Phantom V2 Fold को लॉन्च करने की प्लानिंग में लगी हुई है। इस नए फोल्डेबल फोन को गीकबेंच की वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है, जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चला है।

अब डबल डिस्प्ले और 12GB रैम के साथ आ रहा है किताब जैसे खुलने वाला Tecno Phantom V2 Fold स्मार्टफोन 

GSMChina की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्नो का यह दूसरा फोल्डेबल फोन होगा जिसे 2024 की पहली तिमाही यानी मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है। गीकबेंच पर इस फोन का मॉडल नंबर AE10 भी स्पॉट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, प्रोसेसर के लिए दिए गए स्पेसिफिकेशन्स को देखकर पता चलता है कि कंपनी इस फोन में MediaTek Dimensity 9000+ का चिपसेट साथ दें सकती है, जिसका इस्तेमाल टेक्नो ने अपने पहले स्मार्टफोन में किया था।

Tecno Phantom V2 Fold Price कीमत

आपको बता दें कि टेक्नो ने अपने पहले मुड़ने वाले फोन को सबसे सस्ते डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया था। जिसकी शुरुआती कीमत 88,888 रुपये थी। लिहाजा, कंपनी ने अपने इस ट्रेंड करने वाले एक और फोल्डेबल फोन यानी Tecno Phantom V2 Fold में भी ये कीमत रख सकती है।

Tecno Phantom V2 Fold Features फीचर्स

गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, इसके फीचर्स की बात करें तो टेक्नो के इस फोन में 12GB RAM मिल सकती है। जो Android 14 पर चलने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम काम करेगी। मोबाइल इंडिया कांग्रेस विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल शो इवेंट है, जिसका आयोजन 26 फरवरी से 29 फरवरी 2024 के बीच बार्सेलोना में किया जा सकता है।

अब डबल डिस्प्ले और 12GB रैम के साथ आ रहा है किताब जैसे खुलने वाला Tecno Phantom V2 Fold स्मार्टफोन 

इस इवेंट में टेक्नो कंपनी पिछले साल की जैसे ही अपना दूसरा फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर सकती है। टेक्नो के दूसरे फोल्डेबल फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बाकी इसके लॉन्च होने से पहले हो सकता हैं कंपनी इसके फीचर्स और कीमत का ऑफिशियल खुलासा कर दें।yashbharat