अब आपका iPhone खरीदने का सपना जल्द होगा पूरा , Amazon सेल में iPhone 14 पर मिलेगी बम्पर छूट

Photo by google
अब आपका iPhone खरीदने का सपना जल्द होगा पूरा , Amazon सेल में iPhone 14 पर मिलेगी बम्पर छूट
अब आपका iPhone खरीदने का सपना जल्द होगा पूरा , Amazon की सेल में iPhone 14 पर मिलेगी बम्पर छूट, ऐसा शायद की कोई इंसान हो जो Apple का iPhone अपने हाथ में देखना पसंद ना करे। लेकिन यह सपना पूरा करना सबके बस की बात नहीं होती। पर इस सपने को पूरा करने वाली है Amazon Prime Day Sale . अगर आप एक नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो बस कुछ दिन और इंतजार कर लिजिए. क्योंकि, अमेजन की प्राइम डे सेल के दौरान ग्राहक iPhone 14 को बेहद ही कम कीमत में खरीद पाएंगे. इस फोन पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा कई अट्रैक्टिव ऑफर्स भी होंगे. आइए जानते हैं क्यो होगी डील.
एपल (Apple )ब्रैंड के आईफोन 14 मॉडल पर बंपर डिस्काउंट का फायदा उठाकर आप इस डिवाइस को Amazon Prime Day Sale के दौरान बेहद ही सस्ते में खरीद सकेंगे. जानिए डील से जुड़ी डिटेल. Amazon Prime Day Sale का आगाज़ 15 जुलाई से होने वाला है, दो दिनों तक चलने वाली Amazon Sale के दौरान स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा. बता दें कि सेल के दौरान Apple iPhone 14 को बंपर डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा. (फोटो क्रेडिट – एपल)
अमेजन Prime Day Sale पर धमाकेदार ऑफर
15 जुलाई से अमेज़न प्राइम डे सेल शुरू होने जा रही है, दो दिवसीय अमेज़न सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा। बता दें कि सेल के दौरान Apple iPhone 14 को बंपर डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा। अमेज़न इंडिया ने ट्वीट किया कि अमेज़न सेल के दौरान Apple iPhone 14 का 128 जीबी वेरिएंट 66,499 रुपये में बेचा जाएगा।
अमेजन प्राइम डे से की शुरुआत 15 जुलाई से होगी. इस दौरान iPhone 14 की कीमत 66,499 रुपये तक गिर जाएगी. इस स्मार्टफोन को भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. ये कीमत बेस 128GB वेरिएंट के लिए है.
iPhone 14 मिलेगा सिर्फ इतनी कीमत पर
याद दिला दें कि पिछले साल इस डिवाइस को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था।66,499 रुपये में मिलने वाले iPhone 14 की इस कीमत में बैंक ऑफर्स शामिल हो सकते हैं। सेल के दौरान SBI और ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से बिल भुगतान करने पर 10 प्रतिशत तक की छूट का लाभ दिया जाएगा।
iPhone 14 स्पेसिफिकेशन: फोन में A15 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही डिवाइस में 6.1 इंच का सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले है जो डॉल्बी विजन और HDR10 को सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल के वाइड कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर मिलेगा, साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर स्थित होगा।
iPhone 14 के फीचर्स
iPhone 14 के फीचर्स की बात करें इसमें 1200 nits तक पीक ब्राइटनेस के साथ 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. साथ ही इस डिस्प्ले में Dolby Vision सपोर्ट भी मिलता है iPhone 14 कंपनी के A15 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है. इसी प्रोसेसर के साथ iPhone 13 और iPhone 13 Pro को भी लॉन्च किया गया था.
फोटोग्राफी के लिए iPhone 14 के रियर में 12MP वाइड एंगल कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए भी इस फोन में 12MP का मिलता है.साभार - betul samachar