Snake Viral Video: सांप का ये केंचुली निकालने का अद्बुद्ध द्रश्य देख आँखे फटी रह जायेगी आपकी, देखिये वायरल वीडियो
Photo by google
Snake Viral Video: सांप का ये केंचुली निकालने का अद्बुद्ध द्रश्य देख आँखे फटी रह जायेगी आपकी, देखिये वायरल वीडियो
Snake Viral Video: सांप का ये केंचुली निकालने का अद्बुद्ध द्रश्य देख आँखे फटी रह जायेगी आपकी, देखिये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर आये दिन कई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है पर इस बार जुगाड़ का नहीं बल्कि खतरनाक साप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे साप अपनी केंचुली निकालते नजर आ रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है।
Snake Viral Video: सांप का ये केंचुली निकालने का अद्बुद्ध द्रश्य देख आँखे फटी रह जायेगी आपकी, देखिये वायरल वीडियो
धरती पर कई प्रकार के जहरीले सांप मौजद है इसकी कई प्रजातियां इतनी जहरीली हैं कि जान जानें में सेकेंड्स का वक्त भी नहीं लगता इसी डर से लोग सांप को देखते ही भागते नजर आते हैं। लेकिन कुछ लोग सापों को लेकर इतने सहज होते हैं, कि उन्हें न केवल हाथ से पकड़ लेते हैं बल्कि उनके साथ स्टंट भी करने से नहीं चूकते ऐसी ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वह शख्स साप को हाथ में पकडे नजर आ रहा है और वह शख्स कपड़ो की तरह सांप को हाथ में लेकर उसकी केंचुली उतारता नजर आ रहा है।
सांप को एक हाथ से पकड़ दूसरे हाथ से शख्स ने निकाली साप की पन्नी
हम आपको बता दे की ये साप दिखने में तो काफी बड़ा और खतरनाक नजर आ रहा है इस वायरल वीडियो में एक शख्स ने काले और भूरे रंग के सांप को एक हाथ से पकड़ रखा है। दूसरे हाथ से वो उसकी केंचुली उतारने लगता है। वह सांप की आंखों से भी केंचुली हटाता है। इस दौरान सांप जीभ निकालकर फुफकारने लगता है। शख्स जिस सहजता से सांप की स्किन निकाल रहा है, उसे देखकर समझ रहा है कि वह सालों से पालतू सांपों की चमड़ी उतारने में मदद कर रहा है। इस दौरान सांप अपने शरीर को सिकोड़ने लगता है, ताकि वह आसानी से केंचुली उतार पाए।
यहाँ देखे वायरल वीडियो
यह साप के केंचुली निकालने का अद्बुद्ध वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘द रीयल टार्जन’ नामक हैंडल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को लगभग 3 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। और करीब 14 लाख बार इस वीडियो को ‘लाइक’ किया है। लोग इस खतरनाक वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – ये तो ऐसा लग रहा है, जैसे सांप की अनबॉक्सिंग हो रही हो, हालांकि कुछ यूजर्स का कहना है कि ये वीडियो फर्जी है। एक शख्स ने कमेंट किया कि ये केंचुली नहीं बल्कि गोंद है, जिसे सांप पर लगा दिया है और वीडियो में उसी गोंद को निकालते हुए दिखाया जा रहा है, अब आप भी इस वायरल वीडियो को देख जरूर बताये आपकी क्या राय है।betulsamachar