मार्केट में आ रहा शानदार Electric पिकअप ट्रक, 804Km की बेहतरीन रेंज के साथ Auto सेक्टर में होगा बोलबाला

Photo by google
मार्केट में आ रहा शानदार Electric पिकअप ट्रक, 804Km की बेहतरीन रेंज के साथ Auto सेक्टर में होगा बोलबाला
मार्केट में आ रहा शानदार Electric पिकअप ट्रक, 804Km की बेहतरीन रेंज के साथ Auto सेक्टर में होगा बोलबाला, इन दिनों मार्केट में बहुत सी नई गाड़िया मार्केट में आ रही है। लोगों में पिछले कुछ सालों से पिक-अप ट्रक का क्रेज बढ़ा है। हाल ही में वाहन निर्माता कंपनी Stellantis ने इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक RAM 1500 REV को न्यूयॉर्क मोटर शो में पेश किया है। यह ट्रक एक बार फुल चार्ज करने पर 804 Km तक चलता है। यह कार आपके लिए बहुत ही खास हो सकती है। इस कार की स्पीड भी अच्छी खासी है।
RAM की रफ़्तार ऐसी की मिनटों में हो जायेंगी छू मंतर
RAM 1500 REV लगभग 6350 किलोग्राम तक वजन एक बार में ले जा सकता है। पिक-अप में डुअल बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। कंपनी इसमें 168.0-kWh और 2 29.0-kWh की पावर क्षमता का बैटरी पैक देती है। पिक-अप महज 4 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेता है।
मार्केट में आ रहा शानदार Electric पिकअप ट्रक, 804Km की बेहतरीन रेंज के साथ Auto सेक्टर में होगा बोलबाला
जानिए RAM 1500 REV की कुछ खासियत
RAM 1500 REV पावरफुल ऑफ रोडिंग व्हीकल है। इसे ताकतवर बनाने के लिए इसमें 335-hp की मोटर लगाई गई है। इसके फ्रंट एक्सल में ऑटोमेटिक व्हील-एंड डिस्कनेक्ट सिस्टम और रियर में इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल है।
मार्केट में आ रहा शानदार Electric पिकअप ट्रक, 804Km की बेहतरीन रेंज के साथ Auto सेक्टर में होगा बोलबाला
जानिए RAM 1500 REV की लॉन्चिंग के बारे में
फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। कार एक्सपर्ट का अनुमान है कि यह दमदार और स्टाइलिश पिक अप ट्रक साल 2025 तक मार्केट में उपलब्ध होगा। यह शुरूआती कीमत 47 लाख एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध होगा।साभार - betul samachar