TATA की भिंगरी बना देंगी Mahindra Scorpio का दमदार लुक, लक्ज़री फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देखे कीमत
Photo by google
TATA की भिंगरी बना देंगी Mahindra Scorpio का दमदार लुक, लक्ज़री फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देखे कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऑटोसेक्टर में महिंद्रा कंपनी वाहन निर्माता कंपनी में से एक सबसे मशहूर कम्पनी है। भारत के एसयूवी मार्केट में Mahindra Scorpio नाम काफी पसंद किया जाता है. बड़े साइज के चलते यह आपको कंटाप लुक तो देती ही है, साथ ही 7 सीटर ऑप्शन की वजह से एक फैमिली कार भी बन जाती है। Mahindra Scorpio में ढेर सारे फीचर्स दिए जाते है। आइये आपको Mahindra Scorpio के फीचर्स एयर इंजन के बारे में विस्तार से।
Mahindra Scorpio के दमदार फीचर्स
Mahindra Scorpio में दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में बताये तो Mahindra Scorpio में आपको कई दमदार फीचर्स देखने को मिल जायेंगे ,इसमें एलईडी टेल लैंप, दूसरी पंक्ति के एसी वेंट, हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलैम्प्स, बोनट स्कूप, साइड क्लैडिंग, ब्लैक ग्रिल, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट स्टीयरिंग, सभी Power Window, सेंटर कंसोल पर स्विच, LED टेल लैंप, 17 इंच के स्टील के पहिये, बॉडी कलर बंपर, बोनट के लिए हाइड्रोलिक स्ट्रट्स जैसे ढेर सारे फीचर्स दिए जाते है।
Mahindra Scorpio का पॉवरफुल इंजन
Mahindra Scorpio के पॉवरफुल इंजन के बारे में बताये तो Mahindra Scorpio में 2.2-लीटर डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। कंपनी ने यह इंजन Scorpio एन में भी देखने को मिल रहा है. यह इजन 132PS की पावर और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क आउटपुट दिया गया है। Mahindra Scorpio में इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट देखने को मिल रहा है|
Mahindra Scorpio कलर ऑप्शन
बता दे की Mahindra Scorpio में आपको क्लासिक पांच रंगों में लांच किया गया है। जो इस प्रकार है : गैलेक्सी ग्रे, रेड रेज, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और नेपोली ब्लैक. यह 7-और 9-सीटर कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल जाता है।
Mahindra Scorpio की कीमत
Mahindra Scorpio के कीमत के बारे में बताये तो Mahindra Scorpio दो वेरिएंट S और S11 में आप खरीद सकते हैं। फिलहाल इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 16.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक देखने को मिल जाती है। Mahindra Scorpio बेस मॉडल आपको ऑन रोड करीब 15.81 लाख रुपये में आ रही है।betulsamachar