Tesla Robot Attack : Tesla फैक्ट्री में इंजीनियर पर हमले की दहला देने वाली आई डिटेल, Elon Musk ने कही यह बात …
Photo by google
Tesla Robot Attack : Tesla फैक्ट्री में इंजीनियर पर हमले की दहला देने वाली आई डिटेल, Elon Musk ने कही यह बात …
हॉलीवुड की कई साई-फाई फिल्मों में रोबोट को विलेन के तौर पर दिखाया गया है. इन फिल्मों में रोबोट पूरी दुनिया पर कब्जा कर लेते हैं. फिर मानव जाति को बचने के लिए कुछ बहादुर लोग उनसे संघर्ष कर दुनिया को बचाते हैं. यह सब फिल्मों में देखना बहुत अच्छा लगता है. मगर, क्या हो अगर आपके साथ सच में कुछ ऐसा हो जाए. एक रोबोट आप पर हमला कर दे. आपको पटककर पीटे और खून तक निकाल दे. ऐसा सच में हुआ है. वो भी दिग्गज ई-कार निर्माता Tesla की फैक्ट्री के अंदर. उसके एक कर्मचारी पर रोबोट ने हमला किया और उसका खून निकाल दिया. कंपनी दो साल से इस घटना को दबाए बैठी थी.
Tesla के सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर हमले की खबर
Tesla के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ यह दुर्घटना घटी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा 2021 में हुआ, लेकिन इसकी जानकारी अब हाल ही में सामने आयी है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यह इंजीनियर टेस्ला की टेक्सास के ऑस्टिन स्थित फैक्ट्री में काम कर रहा था. इस बीच खराब हो चुके एक रोबोट ने उस पर हमला बोल दिया. घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने इमरजेंसी स्टॉप का बटन दबा दिया और इससे उसकी जान बच पाई. हमले में पीड़ित कर्मचारी के बाएं हाथ पर घाव हो गया.
जिस समय इंजीनियर पर रोबोट ने हमला किया, उस समय वह इंजीनियर रोबोट को कंट्रोल करने वाले सॉफ्टवेयर को प्रोग्राम कर रहा था. उसने एल्युमिनियम की शीट काटने वाले दो रोबोट को डिसेबल कर लिया था, ताकि वह उन्हें ठीक का काम पर लगा सके. इस बीच गलती से तीसरा रोबोट डिसेबल नहीं हो पाया. इसने इंजीनियर पर हमला बोल दिया और उसे जमीन पर पटक दिया. इसके बाद उसके हाथों और पीठ को जकड़ लिया. इसके बाद उसका खून बहने लगा. यह देखकर वहां मौजूद एक कर्मचारी ने इमरजेंसी स्टॉप बटन दबा दिया. इसके बाद ही इंजीनियर रोबोट की पकड़ से छूट पाया.
क्या कहती है रिपोर्ट?
पिछले साल इस फैक्ट्री में 21 से 1 वर्कर घायल हुआ है. मौजूदा और पूर्व Tesla कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी कंस्ट्रक्शन, मेंटेनेंस और ऑपरेशन में अक्सर लापरवाही करती है, जिसकी वजह से कर्मचारियों पर खतरा बना रहता है.
रोबोट्स का इस्तेमाल फैक्ट्रियों में बढ़ रहा है, जिससे काम में तेजी लाई जा सके. रोबोट्स की मदद से ना सिर्फ फैक्ट्री में प्रोडक्शन बढ़ाया जा सकता है बल्कि काम की क्वालिटी बेहतर होती है. हालांकि, इसके लिए रोबोट्स को समय पर अपडेट करने के साथ उनके मेंटेनेंस का खास ख्याल रखना होता है. कई बार फैक्ट्रियों में लापरवाही की जाती है, जिसकी वजह से ऐसे हादसे होते हैं.
Elon Musk ने घटना को लेकर दी प्रतिक्रिया
इस घटना को लेकर एलोन मस्क ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि “मीडिया के लिए वास्तव में शर्मनाक है कि एक साधारण औद्योगिक कुका रोबोट आर्म (सभी कारखानों में पाया जाता है) के कारण दो साल पहले की चोट को खराब करना और यह संकेत करना कि यह अब ऑप्टिमस के कारण है. इस घटना को एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट की थी कि रोबोट ने सिर्फ एक निर्णय लिया और “ठीक वही किया जैसा उसे करने के लिए प्रोग्राम किया गया था.’ यूजर ने यह भी दावा किया कि हो सकता है कि कर्मचारी ने सोचा हो कि रोबोट बंद है जब वह नहीं था.lalluram