R15 को खुली चुनौती देंगा Pulsar NS250 का खतरनाक लुक, रापचिक फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन, कीमत भी होगी कम

R15 को खुली चुनौती देंगा Pulsar NS250 का खतरनाक लुक
 | 
5

Photo by google

R15 को खुली चुनौती देंगा Pulsar NS250 का खतरनाक लुक, रापचिक फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन, कीमत भी होगी कम

Bajaj Pulsar NS250 New Bike 2023 : R15 को खुली चुनौती देंगा Pulsar NS250 का खतरनाक लुक, रापचिक फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन, कीमत भी होगी कम। देश के ऑटोमोबाइल बाजार में पल्सर हर किसी युवा वर्ग की पहली पसंद बन चुकी है। बजाज कपंनी की इस दमदार बाइक को हर कोई खरीदना पसंद करता है। क्योकि बजाज कपंनी अक्सर आपनी बाइक को धासूं फीचर्स के साथ उतारती है। इतना ही नही इन बाइक की कीमत भी इतनी रखी जाती है कि हर वर्ग के लोग इसे खरीद सके। इसी तरह की और पल्सर की शानदार बाइक लॉन्च होने वाली है। जिसे Bajaj Pulsar NS250 नाम से पेश किया जाएगा। यदि आप भी Bajaj Pulsar NS250 को खरीदने का इंतजार कर रहे है तो जान लें इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

1

Bajaj Pulsar NS250 में मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात की जाये तो Bajaj Pulsar NS250 बाइक में आपको ढेरों फीचर्स देखने को मिल सकते है। इसमें कपंनी ने आगे की ओर यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए है। इसके अलावा आपको इसमें 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक सिस्टम के साथ डुअल-चैनल एबीएस भी देखने को मिल सकते है. इस बजाज पल्सर NS 250 के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर दिए गए है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर देखने को मिलेंगी।

image 831

Bajaj Pulsar NS250 बाइक का तगड़ा इंजन मचायेंगा धमाल

पॉवरफुल इंजन की बात करें तो नई Bajaj Pulsar NS250 बाइक में आपको 248.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 31 पीएस की पावर के साथ 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता देखने को मिलेंगे। इस बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिलेंगा।

Bajaj Pulsar NS250 की इतनी होगी कीमत

image 832

इसके कीमत का बात करें तो नई Bajaj Pulsar NS250 बाइक की कीमत 1.60 लाख से 1.70 लाख रुपये के बीच होने वाली है। बिना लॉन्च हुए इस बाइक का मुकाबला Yamaha R15, KTM, Duke जैसी गाड़ियों से देखने को मिलेगा।साभार - betul samachar