शख्स ने लगाया गज़ब का जुगाड़! पानी पर चलने वाली बाइक बना दी, वीडियो देख लोग करने लगे तारीफ

Photo by google
शख्स ने लगाया गज़ब का जुगाड़! पानी पर चलने वाली बाइक बना दी, वीडियो देख लोग करने लगे तारीफ
देसी जुगाड़ के मामले में इंडिया वालों को कोई पीछे नहीं कर सकता। यहां आदमी बचपन से ही जुगाड़ू हो जाता है। चाहे जुगाड़ से खेलने वाली गाड़ी बनानी हो या मोबाइल को चार्ज करने का इंतजाम करना हो। जी हां, यहां लोग नामुमकिन काम को भी जुगाड़ से मुमकिन बना देते हैं। इतना ही नहीं, कबाड़ से जुगाड़ करने की कला भी हममें कूट-कूट कर भरी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने गजब का देसी जुगाड़ लगाकर एक ऐसी बाइक बना डाली, जो पानी में चल सकती है।
देसी जुगाड़ से बना दी पानी पर चलने वाली बाइक
न इन दिनों सोशल मीडिया पर जुगाड़ का एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी शख्स की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, शख्स ने जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पानी पर चलने वाली बाइक बना दी है। हैरानी की बात यहां ये है कि शख्स ने किसी मॉर्डन टेक्निक का सहारा नहीं लिया बल्कि कबाड़ से ये कमाल करके दिखाया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक चार गैलेन की मदद से बाइक को अटैच कर दिया है और आसानी से बाइक को पानी के ऊपर चला रहा है। शख्स का ये जुगाड़ देख लोग हैरान रह गए।
यहाँ देखिये वीडियो:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को crackmind111 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 4 लाख से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं। इस जुगाड़ के वीडियो को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।