मनचाही सफलता देंगे ये छोटे लेकिन अचूक टोटके, आप भी जानिए
मनचाही सफलता देंगे ये छोटे लेकिन अचूक टोटके
Mon, 13 Mar 2023
| 
Photo by google
मनचाही सफलता देंगे ये छोटे लेकिन अचूक टोटके, आप भी जानिए
मनचाही सफलता देंगे ये छोटे लेकिन अचूक टोटके, आप भी जानिए। अगर आप बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन सफलता नहीं मिलती तो इन अचूक उपायों से आपकी किस्मत बदल जाएगी। ऐसे में प्रस्तुत है कुछ लोकप्रिय और अचूक टोटके जो आपको मनचाही सफलता देंगे और काम के बीच आने वाले अवरोधों को दूर भी करेंगे।
मनचाही सफलता देंगे ये छोटे लेकिन अचूक टोटके
- अगर किसी शुभ काम से जाना हो, तो एक नींबू लें। उस पर 4 लौंग गाड़ दें तथा इस मंत्र का जाप करें : ॐ श्री हनुमंते नम:। 21 बार जाप करने के बाद उसको साथ लेकर जाएं। काम में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।
- किसी कार्य की सफलता के लिए घर से निकलने से पूर्व ही जाते वक्त अपने हाथ में रोटी ले लें। मार्ग में जहां भी कौए दिखलाई दें, वहां उस रोटी के टुकड़े कर के डाल दें और आगे बढ़ जाएं। इससे सफलता प्राप्त होती है।
- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में झाड़ू दान करें और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद देती हैं। इसके बाद अशोक की जड़ को गंगाजल से पवित्र करें और फिर उसे धन स्थान के पर रख दें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आपके कोष में वृद्धि होगी।
- किसी भी आवश्यक कार्य के लिए घर से निकलते समय घर की दहलीज के बाहर, पूर्व दिशा की ओर, एक मुट्ठी घुघंची (इसे रत्ती/गूँजी, गुन्जी भी कहते हैं) को रख कर अपना कार्य बोलते हुए, उस पर दम लगा कर पैर रख कर, कार्य हेतु निकल जाएं। अवश्य ही कार्य में सफलता मिलती है।
- दो बूंद कपूर के तेल को नहाने के पानी में डालकर नहाने से भाग्य तेज होता है, शरीर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, शरीर में ऊर्जा आती है और चिन्ताएं भी दूर दूर ही रहती है।
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।समाचार इसकी पुष्टि नहीं करता है।