Tata की यह धांसू SUV बनी मार्केट की टॉप सेलिंग कार, दनदनाते फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन, कीमत भी बस इतनी सी
Photo by google
Tata की यह धांसू SUV बनी मार्केट की टॉप सेलिंग कार, दनदनाते फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन, कीमत भी बस इतनी सी
Tata की यह धांसू SUV बनी मार्केट की टॉप सेलिंग कार, दनदनाते फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन, कीमत भी बस इतनी सी , भारतीय बाजार में टाटा कंपनी कीगाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में tata Nexon का दबदबा किसी से छिपा नहीं है। 2023 मॉडल के साथ कंपनी ने इस लोकप्रिय कार को और भी आकर्षक बनाने का काम किया है। tata nexon पहले ज्यादा बेहतर डिजाइन और स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है। चलिए जानते है Tata Nexon SUV के फीचर्स और इंजन के बारे में।
Tata Nexon SUV बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
आपकी जानकारी के लिए बतादे Tata Nexon दिसंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। भारतीय बाजार में Tata Nexon SUV की 15,284 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप सेलिंग कार बन गई है। Tata Nexon की बिक्री में पिछले महीने 27 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली। बतादे दिसंबर 2022 में नेक्सॉन को महज 12053 ग्राहकों ने खरीदा था|
Tata Nexon SUV के कलर ऑप्शन
Tata Nexon SUV ऑप्शन की बात करे तो Tata Nexon SUV 7 कलर ऑप्शन- फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओशन, फ्लेम रेड, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन व्हाइट और कैलगरी व्हाइट में देखने को मिलती है।
Tata Nexon SUV के पॉवरफुल इंजन के बारे में
Tata Nexon SUV के इंजन के बारे में बताया जाये तो Tata Nexon SUV में दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते है। इसमें पहला इंजन 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120PS/170Nm) और दूसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल इंजन (115PS/260Nm) मिलते हैं। पेट्रोल इंजन चार ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और नया 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) सपोर्ट देखने को मिल जाता है। Tata Nexon SUV के डीजल यूनिट 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT के साथ देखने को मिल जाती है।
Tata Nexon SUV के दनदनाते फीचर्स
Tata Nexon SUV के फीचर्स के बारे में बताया जाये तो Tata Nexon SUV में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का फुल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड और हाइट-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिलते है। इसके साथ ही Tata Nexon SUV में Harman-Kardon का 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम भी है, जो म्यूजिक लवर्स को काफी पसंद आ सकता है।
Tata Nexon SUV के एडवांस सेफ्टी फीचर्स
Tata Nexon SUV के सेफ्टी फीचर्स के बारे बात करे तो Tata Nexon SUV में आपको सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ABS के साथ EBD, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है।
Tata Nexon SUV की कीमत
Tata Nexon SUV के कीमत के बारे बताया जाये तो Tata Nexon SUV की कीमत 8.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं, टाॅप वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है। भारतीय बाजार में Tata Nexon SUV का सीधा मुकाबला होंडा एलिवेट, किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा से देखने को मिल जाता है।betulsamachar