Platina और Splendor की चमक घटा रही Honda की यह शानदार बाइक, माइलेज से लेकर लुक, फीचर्स सबमें है आगे

Platina और Splendor की चमक घटा रही Honda की यह शानदार बाइक
 | 
1

Photo by google

Platina और Splendor की चमक घटा रही Honda की यह शानदार बाइक, माइलेज से लेकर लुक, फीचर्स सबमें है आगे

Platina और Splendor की चमक घटा रही Honda की यह शानदार बाइक, माइलेज से लेकर लुक, फीचर्स सबमें है आगे, हौंडा अपनी दो पहिया वाहनों के क्षेत्र में अपना अग्रणी स्थान रखता है और रखे भी क्यों ना इसकी बाइक ग्राहकों को इतनी पसंद जो आती है ऐसे में अभी हम बात कर रहे है दमदार बाइक Honda Livo के बारे में जिसे कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपडेट कर के लॉन्च किया है, जो की अब OBD2 सेंसर के साथ अपडेट हो गई है, वहीं इसका इंजन E20 फ्यूल कंप्लेंट है, और यह रिपोर्ट के मुताबिक लोगो की पसंदीदा बाइक बन रही है. तो आइये जानते है इसके बारे में…

Honda Livo 2023 लुक और डिजाइन में है बेहतरीन

लुक और डिजाइन की बात करे तो नई बाइक में नए ग्राफिक्स और नए फ़्रंट वाइजर दिए गए है. इसके शिव इसमें टेल लाइट, हेडलाइट और साइलेंसर के डिजाइन को वैसे का वैसा ही रखा है, मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है यह डिजाइन इसे बेहतरीन बनाता है।

Platina और Splendor की चमक घटा रही Honda की यह शानदार बाइक, माइलेज से लेकर लुक, फीचर्स सबमें है आगे

image 125

Honda Livo 2023 पॉवरफुल इंजन के साथ माइलेज भी तगड़ा

इंजन की बात करे तो होंडा की इस अपडेट बाइक में 109.51cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है. और यह इंजन 8.67 BHP की पॉवर और 9.30 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है. यह बाइक OBD2 सेंसर और ACG स्टार्टर मोटर के साथ आती है. माइलेज की अगर हम बात करे तो कम्पनी दावा करती है की यह 60 kmpl तक का माइलेज देती है।

Honda Livo 2023 में फीचर्स की है भरमार

image 126

Honda Livo 2023 के फीचर्स का देखे तो इसमें काफी दमदार फीचर्स मिलते है जिसमे 18 इंच के अलॉय व्हील्स, 657 मिमी लंबी सीट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्यूबलेस टायर, डीसी हैलोजन हेडलैंप और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है।

Platina और Splendor की चमक घटा रही Honda की यह शानदार बाइक, माइलेज से लेकर लुक, फीचर्स सबमें है आगे

image 127

Honda Livo 2023 की कीमत

कंपनी ने Honda Livo 2023 को दो वेरिएंट्स- ड्रम और डिस्क में अवलेबल कराया है और इस में तीन नए कलर विकल्प जिसमें एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट क्रस्ट मेटैलिक और ब्लैक मिलते हैं, कीमत की बात कतरे तो इसे कंपनी ने इसे 78,500 रूपए की शरुआती से लेकर 82,500 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लायी है. और इसका मुकाबला टीवीएस स्पोर्ट और हीरो पैशन एक्सटेक से है।साभार - betul samachar