इस बार बिना अनुमति के नहीं मनाया जा सकता नए साल का जश्न, रहेगी आबकारी विभाग की कड़ी नजर

इस बार बिना अनुमति के नहीं मनाया जा सकता नए साल का जश्न
 | 
1

Photo by google

इस बार बिना अनुमति के नहीं मनाया जा सकता नए साल का जश्न, रहेगी आबकारी विभाग की कड़ी नजर

दिसंबर का आखरी सप्ताह चल रहा है। अब से बस कुछ ही दिनों बाद साल 2023 अलविदा होने वाला है। वहीं नए साल के जश्न की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। कई जगहों पर कार्यक्रमों के आयोजन भी शुरू हो चुके है। लेकिन नव वर्ष के इस जश्न में प्रशासन ने एक आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि कोई भी कार्यक्रम बिना अनुमति के आयोजित नहीं किया कयेगा। इसके साथ ही बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

12 के बाद नहीं मनाया जायेगा नए साल का जश्न

इस बार बिना अनुमति के नए साल का जश्न नहीं मनाया जा रहा है। जिसमें डीजे बजाने के लिए पहले अनुमति लेनी पड़ेगी।साथ ही अपने नए साल की पार्टी में शराब परोसने के लिए अस्थाई लाइसेंस लेना होगा। जिसमें सिर्फ रात 12 बजे के बाद जश्न नहीं मनाया जा सकता है। वहीं रिहायशी इलाको में 40 से 50 डेसिबल तक ही डीजे बजा सकते है। इसके साथ ही अवैध तरीके से शराब परोसने वालों पर आबकारी विभाग की कड़ी नजर रहेगी। जिसमें आबकारी के उड़नदस्ते होटल रेस्टोरेंट की चेकिंग करने पहुंच जायेगे।Betul samachar