Ertiga के लिये आफत बनी Toyota की मिनी Innova, प्रीमियम फीचर्स के साथ 26kmpl का माइलेज, देखे कीमत

Ertiga के लिये आफत बनी Toyota की मिनी Innova
 | 
1

Photo by google

Ertiga के लिये आफत बनी Toyota की मिनी Innova, प्रीमियम फीचर्स के साथ 26kmpl का माइलेज, देखे कीमत

Ertiga के लिये आफत बनेगी Toyota की मिनी Innova, प्रीमियम फीचर्स के साथ 26kmpl का माइलेज, देखे कीमत ऑटोसेक्टर में बहुत सी गाड़िया मौजूद है पर इन दिनों मार्केट में 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड बढ़ते ही जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए Toyota ने भी Ertiga, Innova की टक्कर की कार मार्केट में उतार दी है जिसका नाम Toyota Rumion रखा गया है। इसे मार्केट में कुल 3 वेरिएंट्स और 6 ट्रिम्स में पेश किया गया है। इसमें आपको CNG ऑप्शन भी देखने को मिल रहा है। चलिए जानते इसके बारे में…

Toyota Rumion का दमदार इंजन और शानदार माइलेज

image 543

Toyota Rumion में इंजन की बात करे तो इसमें आपको K-सीरीज़ वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 75.8 kw पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वही इसका दूसरा इंजन 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। New Toyota Rumion में आपको पैसा वसूल माइलेज मिलता है। इसके पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 20.51kmpl और CNG वेरिएंट का माइलेज 26.11kg/km है। यह कार पेट्रोल (नियो ड्राइव) और सीएनजी यानी कि दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी।

Toyota Rumion के प्रीमियम फीचर्स

image 544

Toyota Rumion के फीचर्स की बात करे तो इस में आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स के साथ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके साथ ही गाडी में कुछ खराबी होने पर अलर्ट सर्विस कनेक्ट जैसा फीचर दिया गया है. इसके अलावा ऑटो कोलाइज़न नॉटिफिकेशन, टो अलर्ट, फाइंड माय कार, पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Toyota Rumion के अपडेटेट सेफ्टी फीचर्स

Toyota Rumion के सेफ्टी फीचर्स का देखा जाये तो में डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABD), इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट फोर्स लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

image 545

Toyota Rumion की कीमत

Toyota Rumion की कीमत की बात की जाये तो इसकी कीमत कितनी रखी गई है इसे 10.29 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है जो टॉप वैरिएंट के लिए 13.68 लाख रुपये तक जाती है। बाकी लोकेशन के हिसाब से कीमत में परिवर्तन देखने को मिल सकता है.साभार - betul samachar