Zebronics Zeb Thunder Max हेडफोन, 120 घंटे की बैटरी लाइफ और दमदार साउंड

 | 
9

Photo by google

Zebronics Zeb Thunder Max हेडफोन, 120 घंटे की बैटरी लाइफ और दमदार साउंड

Headphones  : Zebronics ने नए वायरलेस हेडफोन Zeb Thunder Max लॉन्च किए हैं। कंपनी के मुताबिक, ये डिजाइन में काफी हल्के हैं और सॉफ्ट ईयर कुशन के साथ आते हैं। इनमें 40mm के ड्राइवर हैं जो डीप बास और रिच साउंड देने की क्षमता रखते हैं। इनका फोल्डेबल डिजाइन इन्हें पोर्टेबल भी बनाता है और इन्हें आसानी से ट्रैवल के साथ ले जाया जा सकता है। Zebronics का दावा है कि 60% वॉल्यूम पर बजाने पर ये 120 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और

सभी फीचर्स के बारे में। Zebronics Zeb Thunder Max की कीमत कंपनी ने Zeb Thunder Max को ब्लैक, ग्रे और पर्पल कलर में लॉन्च किया है। इनकी शुरुआती कीमत 1,299 रुपये है। इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट समेत Amazon और Flipkart ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है। Zebronics Zeb Thunder Max के फीचर्स Zebronics Zeb Thunder Max वायरलेस हेडफोन में 40mm के ड्राइवर हैं जो डीप बास और रिच साउंड देने का वादा करते हैं। ये फोल्डेबल डिजाइन में आते हैं और वजन में काफी हल्के बताए जाते हैं। क्लियर ऑडियो के लिए इनमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) फीचर भी दिया गया है, जो बैकग्राउंड नॉइज को काफी हद तक कम करता है। गेमर्स के लिए इसमें लो-लेटेंसी गेमिंग मोड भी दिया गया है। म्यूजिक लवर्स के लिए हेडफोन में तीन EQ मोड मिलते हैं, जिसमें बैलेंस्ड मोड, साउंड मॉन्स्टर मोड और वोकल एन्हांस मोड शामिल हैं। हेडफोन में ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी दी गई है।

ये डुअल पेयरिंग को सपोर्ट करते हैं। हेडफोन को एक साथ 2 डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो कंपनी का दावा है कि 60% वॉल्यूम पर इस्तेमाल करने पर ये 120 घंटे का प्लेबैक दे सकते हैं। इनमें रैपिड चार्जिंग फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से ये सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में 10 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। चार्जिंग के लिए इनमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। वायर्ड इस्तेमाल के लिए ऑक्स सपोर्ट भी मिलता है।jsr