इमरान खान को बड़ा झटका, 8 दिन की NAB रिमांड में भेजा गया, पाकिस्तान में सड़कों पर बहने लगा खून...
इमरान खान को बड़ा झटका, 8 दिन की NAB रिमांड में भेजा गया
Wed, 10 May 2023
| 
Photo by google
इमरान खान को बड़ा झटका, 8 दिन की NAB रिमांड में भेजा गया, पाकिस्तान में सड़कों पर बहने लगा खून पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी गिरफ्तार।
नई दिल्ली: इमरान खान को 8 दिनों की रिमांड पर भेजा गया है. इसके अलावा उन पर तोशाखाना केस में भी स्पेशल कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं. पाकिस्तान के पेशावर में हिंसक प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए फायरिंग हुई है. इसमें 4 लोगों की मौत हुई है और 27 लोग जख्मी हो गए हैं. इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. नैब की गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट के सुनाए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस याचिका में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की पार्टी पीटीआई द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया है.
सूत्रों की मानें तो इमरान का कहना है कि उन्हें धीमा जहर (Slow Poison) दिया जा सकता है. साथ ही इमरान ने सर्वोच्च न्यायालय को यह भी बताया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद से उन्हें टॉयलेट भी नहीं जाने दिया गया. इमरान खान ने कहा, 'मैं 24 घंटे से वॉशरूम नहीं गया. मेरे डॉक्टर फैसल को बुलाया जाए. मुझे डर है कि वे मुझे 'मकसूद चपरासी' की तरह मार सकते हैं. इमरान खान ने कहा कि वे लोग ऐसा इंजेक्शन लगाते हैं, जिससे धीरे-धीरे एक व्यक्ति मर जाता है.
सूत्रों की मानें तो इमरान का कहना है कि उन्हें धीमा जहर (Slow Poison) दिया जा सकता है. साथ ही इमरान ने सर्वोच्च न्यायालय को यह भी बताया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद से उन्हें टॉयलेट भी नहीं जाने दिया गया. इमरान खान ने कहा, 'मैं 24 घंटे से वॉशरूम नहीं गया. मेरे डॉक्टर फैसल को बुलाया जाए. मुझे डर है कि वे मुझे 'मकसूद चपरासी' की तरह मार सकते हैं. इमरान खान ने कहा कि वे लोग ऐसा इंजेक्शन लगाते हैं, जिससे धीरे-धीरे एक व्यक्ति मर जाता है.
Lahore: An Audi showroom set ablaze in #Lahore by protesting PTI workers.#Lahore #ImranKhanArrested #PakistanUnderSiege #PakistanCivilWar #ImranKhan#ImranKhanArrest #PakistanPolitics #ReleaseImranKhan #pakistan pic.twitter.com/AeKgHFiLMY
— Anil Kumar Verma (@AnilKumarVerma_) May 10, 2023