आ रही पुराने इतिहास को दोहराने फूल और कांटे 2: ऑफिशियल ट्रेलर अपडेट,अजय देवगन, आयुष्मान खुराना,नीरज पांडे-

ऑफिशियल ट्रेलर अपडेट -
 
 | 
1

File photo

आ रही पुराने इतिहास को दोहराने फूल और कांटे 2: ऑफिशियल ट्रेलर अपडेट,अजय देवगन, आयुष्मान खुराना,नीरज पांडे-

ये दोनों स्टार्स बहुत ही अच्छे कलाकार हैं जिस भी रोल को निभाते हैं उसमें जान डाल देते हैं, पहली बार एक साथ आ रहे हैं अजय देवगन और आयुष्मान खुराना वो भी नीरज पांडे की एक्शन थ्रिलर फ़िल्म में कई समय पहले ही खबर आई थी कि फ़िल्म डायरेक्टर नीरज पांडे अजय देवगन के साथ एक फ़िल्म बनाने वाले हैं लेकिन उस पर काम नहीं हो पाया फिर खबरें आईं कि दोनों को जल्दी ही एक नए प्रोजेक्ट के लिए साथ काम करते हुए देखा जायेगा तो आज हम आपको इसी फिल्म से आई बड़ी खबर के बारे में बताएंगे।

दरअसल जैसा की अभी हमने बताया कि नीरज और अजय एके साथ एक फ़िल्म बना रहे हैं लेकिन इस फ़िल्म का टाइटल डिसाइड नहीं हुआ है इसी के साथ खबर ये भी आ रही है कि इस फ़िल्म में अजय देवगन के साथ नीरज ने आयुष्मान खुराना से बातचीत की है आपको बता दें कि अगर आयुष्मान ने इस फ़िल्म के लिए हामी भर दी तो ऐसा पहली बार होगा जब ये दो स्टार्स एक साथ एक फ़िल्म में नजर आएँगे।

ये दोनों स्टार्स बहुत ही अच्छे कलाकार हैं जिस भी रोल को निभाते हैं उसमें जान डाल देते हैं अजय देवगन और आयुष्मान खुराना स्टारर ये दो हीरोज़ की एक ऐक्शन थ्रिलर फ़िल्म होने वाली है जिसमें अजय लीड रोल में रहेंगे तो वहीं आयुष्मान साइड रोल निभाएंगे।

बता दें की ऐसी खबरें आ रही है कि बेनाम वाली इस ऐक्शन थ्रिलर फ़िल्म में अनुपम खेर भी दिखाई दे सकते हैं फिलहाल अभी मेकर्स आयुष्मान के जवाब का इंतजार कर रहे हैं जैसे ही आयुष्मान फ़िल्म के लिए लॉक हो जाएंगे मेकर्स फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन वर्क को स्टार्ट कर देंगे स्टार कास्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन अभी हाल ही में फ़िल्म गंगूबाई काठिया वाड़ी,आरआरआर,रनवे 34 फ़िल्म में दिखाई दे चुके हैं।

अब वो फ़िल्म थैंक गॉड में फिर दृश्यम 2 में और सिंघम 3 में नजर आएँगे बात रही आयुष्मान की तो वो फ़िल्म डॉक्टर जी और ड्रीम गर्ल 2 लेकर आने वाले हैं तो इन आने वाली फिल्म को देखने के लिए कितने एक्साइटेड है। सोसल मीडिया -