बजरंगी की मुन्नी ने लगाए ‘झुमका’ सांग पर ठुमके, आलिया भट्ट को भी कर दिया फेल, अदाएं देख फैन्स हुए घायल

Photo by google
बजरंगी की मुन्नी ने लगाए ‘झुमका’ सांग पर ठुमके, आलिया भट्ट को भी कर दिया फेल, अदाएं देख फैन्स हुए घायल
हर्षाली सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती है। फिल्म में हर्षाली ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ दमदार एक्टिंग की थी और इसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं सोशल मीडिया पर हर्षाली की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें वो काफी शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. हर्षाली वीडियो में हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के सॉन्ग ‘व्हाट झुमका’ पर थिरकते नजर आ रही हैं. ये वीडियो हर्षाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए बहुत ही प्यारा कैप्शन भी दिया है. वीडियो देखने के बाद मुन्नी के फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
हर्षाली ने ‘व्हाट झुमका’ पर दिखाए लटके झटके
सोशल मीडिया पर शेयर किए हुए वीडियो में हर्षाली ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का गाना ‘व्हाट झुमका’ पर डांस किया और इसको रीक्रिएट करते हुए सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया. वीडियो में देख सकते हैं जब सॉन्ग स्टार्ट होती हैं तो हर्षाली मल्होत्रा सिंपल लुक में नजर आती हैं फिर अचानक से वो ग्लैमरस लुक के साथ घाघरे में आ जाती हैं अभी सॉन्ग ‘व्हाट झुमका’ का ट्रेंड चल रहा है, जिसको लेकर हर्षाली ने ये वीडियो बनाया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,’ट्रेंड के साथ जा रहे हैं..’व्हाट झुमका?’.
वीडियो में आलिया भट्ट से भी खूबसूरत दिखी
हर्षाली मल्होत्रा ने इन दिनों ट्रेंड कर रहे गाने ‘व्हाट झुमका’ पर डांस किया है. हर्षाली ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें आप हर्षाली को आलिया भट्ट के गाने पर बहुत ही खूबसूरती से डांस करते हुए देख सकते हैं. वीडियो में हर्षाली का ट्रांसफॉर्मेशन और उनका ट्रांजीशन भी लोगों को हैरान कर रहा है. वीडियो में हर्षाली बहुत खूबसूरत लग रही हैं. खासकर जब वह झुमका और लहंगा में आती हैं, तो लोग उन्हें बस देखते ही रह जाते हैं. हर्षाली के वीडियो पर यूजर्स के ढेरों रिएक्शन आए हैं.
फैंस ने की जमकर तारीफ़
मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा के शेयर किए हुए वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस के कमेंट्स की भरमार लगी है. सोशल मीडिया यूजर ने लिखा’ये सब छोड़ो इस बार मैं जाऊंगा मुन्नी को पाकिस्तान छोड़ने. तो एक ने लिखा,’उनके अंदर की मासूमियत उनकी आंखों और बॉडी लैंग्वेज में देखी जा सकती है.’ वही कुछ लोगो ने बजरंगी भाईजान से रिलेट करते हुए लिखा,’मुन्नी झुमका तारों के नीचे से मिला क्या?’ एक का कहना था,’कृपया हर्षाली अपने बाल कभी न काटें, वे माशाअल्लाह बहुत सुंदर हैं….भले ही आप हीरोइन बन गईं.’ एक ने लिखा,’कितनी प्यारी हो गई है हमारी मुन्नी.’ इस तरीके की कमेंट्स की लाइन लगी हुई है लेकिन फिलहाल मुन्नी ने अभी किसी भी कमेंट्स पर रिएक्शन नहीं दिया है.
एक यूजर ने मुन्नी उर्फ हर्षाली के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘अब तक का सबसे खूबसूरत ट्रांजीशन’. तो वहीं अक अन्य ने लिखा है, ‘आप नेचुरल ब्यूटी हैं’. एक और यूजर लिखते हैं, ‘एक्सप्रेशन और बेटर हो सकते थे’. इस तरह के ढेरों कमेंट्स हर्षाली के डांस वीडियो पर आए हैं.साभार - betul samachar