क्या फिर लौट आया मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का पुराना प्यार, जिससे लोगों की नजरे नहीं हटी

Photo by google
क्या फिर लौट आया मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का पुराना प्यार, जिससे लोगों की नजरे नहीं हटी
MISS UNIVERS Sushmita Sen: क्या फिर लौट आया मिस यूनिवर्स Sushmita Sen का पुराना प्यार सुष्मिता सेन को एक इंवेंट में SPAT किया गया था. इस दौरान वो बेहद स्टाइलिश लग रही थी. इवेंट में उनकी खूबसूरती के सामने हर कोई फीका लग रहा था. लेकिन इस इवेंट के दौरान Sushmita के अलावा कोई और शक्स भी था, जिससे लोगों की नजरे नहीं हट रही थी और वो हैं
Sushmita Sen के एक्स बॉयफ्रेंड ROHMAN SHAWL ACTRESS इस EVENT में अकेले नहीं आईं थीं बल्कि वो अपनी बेटी और एक्स बॉयफ्रेंड ROHMAN SHAWL के साथ आईं थीं. ऐसे में दोनों को साथ देखकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. जाने ललित मोदी और सुष्मिता सेन के बारे में
ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता के साथ रोमांटिक तस्वीरे शेयर की
ये बात शायद आप भी जानते होंगे की हाल ही में सुष्मिता सेन का नाम भगोड़े Lalit Modi के साथ जुड़ा था. Lalit Modi ने सोशल मीडिया पर Sushmita के साथ रोमांटिक तस्वीरे शेयर की थी. जिसके बाद इंडस्ट्री में चारों तरफ बवाल मच गया था. कहा ये भी जा रहा था कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले है. लेकिन अब तक दोनों के रिश्ते को लेकर कोई नई अपडेट सामने नहीं आई है. वहीं इस बीच Sushmita का ROHMAN के साथ दिखाई देना कई तरह की बातों को इशारा कर रहा है. हालाकिं ROHMAN और Sushmita Sen का कहना है कि वो दोनों अच्छे दोस्त हैं और अपनी दोस्ती को वो बनाए रखना चाहते हैं. कुछ वक्त पहले Sushmita को हार्ट अटैक आया था उस दौरान रौहमान उनके साथ रहे और एक अच्छे दोस्त की तरह उनका ख्याल भी रखा
सुष्मिता की आर्या 3 सीरिज को काफी ज्यादा पसंद किया गया है
अभी हाल में ही SUSHMITA की नई सीरीज आर्या 3 को काफी ज्यादा पसंद किया गया है. यहीं वजह है कि इसका तीसरा सीजन ज्लद ही OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज में सुष्मिता की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई हैं. आने वाले वक्त में एक्ट्रेस को आप कई सीरीज में काम करते भी देखेंगे।साभार - betul samachar