मुंबई की सड़को पे ऑटो में सवारी करते नजर आई शहनाज गिल, देखे Viral Video

Photo by google
मुंबई की सड़को पे ऑटो में सवारी करते नजर आई शहनाज गिल, देखे Viral Video
सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही शहनाज गिल पब्लिक TRANSPORT का इस्तेमाल कर रही हैं वहीं कुछ लोग कहते दिखे शहनाज अपनी लग्जरी Car छोड़ कर मुंबई के ऑटो में यात्रा कर रही हैं. शहनाज इस वीडियो में Black cooler का टॉप पहने ओपन Hair style किए नजर आ रही हैं. वहीं PINK कलर के सूट में उनकी ममी उनके बगल में बैठी दिख रही हैं. शहनाज ने यह वीडियो खुद अपने फ़ोन से किया शूट.
she is randomly traveling in auto with her mom 😭💀. #ShehnaazGill pic.twitter.com/6xSaRtJ9yq
— 🌙 (@gillisluvv) May 5, 2023
21 अप्रैल को रिलीज हुए शहनाज गिल की फिल्म
कुछ दिनों पहले ही शहनाज गिल की फिल्म रिलीज हुई है-किसी का भाई किसी की जान. वहीं शहनाज के फैंस उनकी इस फिल्म से बेहद खुश हैं. सलमान खान की फिल्म करने के बाद खबर आई थी कि एक्ट्रेस शहनाज ने एक फ्लैट लिया है. ऐसे में कयास लगाए गए थे कि शहनाज को उनकी डेब्यू फिल्म के लिए जो फीस मिली थी उससे उन्होंने इंवेस्टमेंट की है ताकि वह कभी भी काम आ सके|साभार - betul samachar
Pov: night out with mother in autorickshaw 🫠😂#ShehnaazGill pic.twitter.com/xvwgXN7pnL
— 𝑫𝒉𝒓𝒖𝒗`® 𝑺𝒉𝒆𝒉𝒏𝒂𝒂𝒛🍷 (@im_mysteryboy) May 6, 2023