Funny Jokes : दूल्हा बड़े ही रोमांटिक अंदाज में बोला,पढ़िए आज के ये मजेदार जोक

Photo by google
Funny Jokes : दूल्हा बड़े ही रोमांटिक अंदाज में बोला,पढ़िए आज के ये मजेदार जोक
Funny Jokes : दूल्हा बड़े ही रोमांटिक अंदाज में बोला,पढ़िए आज के ये मजेदार जोक
एक बार पप्पू को अकबर के सैनिकों ने पकड़ लिया और दरबार में लेके गये…
अकबर- कौन हो तुम??
पिंकू- महाराज मैं पप्पू हूं…
अकबर- इतनी रात को हमारे महल में क्या कर रहे थे??
पिंकू- कुछ..कुछ नहीं महाराज (घबराते हुए)
अकबर- सैनिकों, इसे ले जाओ और बंदी बना दो…
पिंकू- महाराज रहम करो, मुझे बंदी मत बनाओ मुझे बंदा ही रहने दो।
रिंकी- सुनो जी, महिलाओं को भी शनि देव मंदिर में प्रवेश का अधिकार मिल गया है।
पिंकू- बहुत बढि़या हुआ, अब शनि देव को भी मालूम पड़ेगा कि साढ़ेसाती किसे कहते हैं…!!!
दूल्हा बड़े ही रोमांटिक अंदाज में बोला- मे आई किस यू डार्लिंग?
तो दुल्हन शर्माते हुए बोली- हमने तो कभी गैरों को भी मना नहीं किया, आप तो फिर भी अपने हो…!!!
किट-किट की आवाज आ रही थी…
पत्नी (जागकर)- देखो जी, चूहे कपड़े कुतर रहे हैं ?
पति (कांपते हुए)-सारी रजाई तो तूने खींच ली,
मेरे ही दांत किटकिटा रहे हैं !!!
******************************************************************
पिंटू ने अपनी बाइक गुम हो जाने की खुशी में पार्टी दी…
क्योंकि वह खुश था कि वो कुछ देर पहले ही बाइक पर था,
अगर बाइक पर ही होता तो वो भी गुम हो जाता !!!
******************************************************************
रिंकी- मेरे चेहरे में जलन हो रही है।
डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा
रिंकी- एक्स रे में क्या होता है?
डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है…
रिंकी- 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं।
डॉक्टर बेहोश!!!
एक भिखारी को लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया।
दूसरा भिखारी- तूने मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिखारी- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा।
दूसरा भिखारी- सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री |साभार - betul samachar