फिर नए अवतार में नजर आई उर्फी जावेद, लोगो ने कहा ये किसने खाये, देखे Viral photo

Photo by google
फिर नए अवतार में नजर आई उर्फी जावेद, लोगो ने कहा ये किसने खाये, देखे Viral photo
उर्फी जावेद की नयी ड्रेस: फिर नए अवतार में नजर आई उर्फी जावेद, लोगो ने कहा ये कौनसी ड्रेस है उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके कपड़े कुछ लोगों को पसंद आते हैं तो वहीं कुछ लोगों के लिए वो ट्रोलिंग की वजह बन जाती हैं. अब हाल ही में उर्फी जावेद ने अपनी New dress के साथ एक Video shear किया है. जिसमें वो च्विंगम से बना tap पहने नजर आ रही हैं. उनकी ये Pictur Social Midia पर छा गई है.
Urfi ने पहनी च्विंगम से बनी TOP
Urfi Javed ने फिर अपने फैन को कर दिया हैरान आपको भी पता है की उर्फी जावेद अक्सर अपनी अजीब ड्रेसेस की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने Instagram Account पर नई पोस्ट की है. जिसमें Urfi बबलगम से बनी dress पहने नजर आ रही हैं. इन पिक्चर्स में Urfi ने च्विंगम से बना TOP पहना है इसके साथ उन्होंने जींस पेयर किया है यह है Urfi Javed की नयी ड्रेस
यूजर्स कह रहे कितने दिन से च्विंगम खाकर किये जमा
उनके USER भी उनको खूब comment करते हुए नज़र आये Video पर एक USER ने comment करते हुए लिखा, ‘इतने सारे BALGAM खाया कौन होगा. वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘इसके बाद च्विंगम से दिल उठ गया’. एक INSTA User ने कमेंट किया, ‘कितने दिन से च्विंगम खाकर जमा किए होंगे.’ इसके अलावा उर्फी कुछ लोगों से तो अपनी इस च्विंगम की Dress के लिए तारीफें सुन रहीं हैं तो वहीं कई लोगों से Troling का शिकार भी होते हुए दिख रही है
डिजाइनर्स के साथ आई नज़र
Uorfi Javed अब काफी popular हो चुकी हैं. उन्हें हाल ही में fames डिजाइनर अबू जानी और Sandip Khosla के साथ देखा गया था. इसके अलावा वो designer Amit Agrval के नए Store के उद्घाटन में भी नजर आई थीं. इस दौरान जीनत अमान से बात करते हुए उनका एक Video भी खासा वायरल हुआ था.साभार - betul samachar