37 साल के हुए वरुण धवन, बॉलीवुड हस्तियों ने इस अंदाज में दी बधाई

37 साल के हुए वरुण धवन
 | 
1

Photo by google

37 साल के हुए वरुण धवन, बॉलीवुड हस्तियों ने इस अंदाज में दी बधाई

मुंबई : लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर वरुण धवन आज बुधवार (24 अप्रैल) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वरुण 37 साल के हो गए। इस मौके पर उनके घर-परिवार के लोगों के साथ उन्हें चाहने वालों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े साथियों की ओर से सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं। वरुण दिग्गज फिल्ममेकर डेविड धवन के बेटे हैं। पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने वरुण को विश कर इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। यह तस्वीर मिस वर्ल्ड इवेंट की है, जिसमें मानुषी, वरुण से हाथ मिला रही हैं। पिछले दिनों फिल्ममेकर जैकी भगनानी के साथ विवाह बंधन में बंधने वालीं एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने वरुण की फोटो शेयर कर लिखा, “जन्मदिन मुबारक, सबसे कूलेस्ट दोस्त, खुशी और सफलता से भरे आपका साल।”

कियारा आडवाणी ने ‘जुग-जुग जियो’ फिल्म के को एक्टर वरुण के लिए वीडियो शेयर किया है। इसमें दोनों कलाकार कार में मस्ती कर रहे हैं। कियारा ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे VD..गाते रहो, मुस्कुराते रहो, जुग-जुग जियो मेरे दोस्त।” वरुण को एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज, सोनल चौहान, मनीष पॉल, शरवरी वाघ, अनिल कपूर, वरुण शर्मा समेत कई स्टार्स ने अलग-अलग अंदाज में बधाई दी है।jsr