डिंडोरी में भीषण सड़क हादसा,पिकअप वाहन पलटने से 14 की मौत,21 घायल,मुख्यमंत्री ने जताया शोक।

डिंडोरी में भीषण सड़क हादसा,पिकअप वाहन पलटने से 14 की मौत,21 घायल,मुख्यमंत्री ने जताया शोक।
 | 
1

Photo by google

डिंडोरी में भीषण सड़क हादसा,पिकअप वाहन पलटने से 14 की मौत,21 घायल,मुख्यमंत्री ने जताया शोक।

डिंडोरी के बड़झर गांव के पास दर्दनाक हादसा,अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलटा,14 लोगों के मौत की खबर,करीब 21 लोग घायल,देर रात हुआ हादसा,स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया,घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है इलाज,चौक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटते वक्त हुआ हादसा,देवरी गांव के बताये जा रहे हैं ग्रामीण,शहपुरा थाना क्षेत्र की घटना,मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने घटना की जानकारी के बाद शोक व्यक्त किया है और मृतकों को दी श्रद्धांजलि,घायलों को हर संभव मदद के निर्देश।

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा शहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंर्तगत  बड़झर के घाट में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन के पलटने से हुआ, जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मारे गए लोगों में 6 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं. 

हादसे के शिकार लोग एक गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे. हादसे के घायलों का शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे के शिकार लोग एक गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। हादसे में घायलों का शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है।

 

मौके पर पंहुचे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक

 

मृतकों की सूची


सीएम डा मोहन यादव ने जताया शोक,

वहीं इस दर्दनाक हादसे पर सीएम मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा भी की है. सीएम यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को दिया गया है.qarantnews