1150 करोड़ रुपये की लागत से 1770 उप स्वास्थ्य केंद्रों का होगा निर्माण

 केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को 177 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन
 
 | 
6

Photo by google

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के प्रयास से इकाई निर्माण लागत में 10 लाख रुपये की वृद्धि स्वीकृत

भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा 15वें वित्त आयोग अंतर्गत प्रदेश के कुल 1 हज़ार 770 भवनविहीन उपस्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के लिए 1 हज़ार 150 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है। प्रदेश 
सरकार को प्रति इकाई निर्माण के लिए 55 लाख रुपये में 10 लाख रुपये की वृद्धि करते हुए 65 लाख रुपये प्रति इकाई लागत की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रदेश में लागू लोक निर्माण विभाग की दर अनुसूची के पुनरीक्षित होने एवं जी.एस.टी. की दरों में 12 से 18 प्रतिशत की वृद्धि होने के कारण प्रति इकाई लागत में वृद्धि करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया से अनुरोध किया था।  प्रदेश को 177 करोड़ का अतिरिक्त आवंटन हुआ है। प्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में यह महत्वपूर्ण कदम है।

भोपाल संभाग में 172, ग्वालियर संभाग में 173, इंदौर संभाग में 303, जबलपुर संभाग में 294, सागर संभाग में 174, उज्जैन संभाग में 204, नर्मदापुरम संभाग में 86, चंबल संभाग में 109, रीवा और शहडोल संभाग में 255 भवनविहीन उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही 146 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से प्रदेश में 92 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति दी गयी है।