नवनियुक्त अभियोजन अधिकारियों का 45 दिवसीय प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न।

100 आरोपी छूट जायें लेकिन 01 निर्दोष को सजा न हो के सिद्धांत पर कार्य करें अभियोजन अधिकारी- श्री मंगूभाई पटेल ।
 
 | 
1

Photo by google

पीडितों को न्‍याय दिलाना अभियोजन का पुनीत कर्तव्‍य - न्‍यायमूर्ति सत्‍येन्‍द्र सिंह 

भोपाल। जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन संभाग भोपाल  मनोज त्रिपाठी एडीपीओ ने बताया कि लोक अभियोजन संचालनालय म.प्र. के तत्वाधान में नवनियुक्त 212 अभियोजन अधिकारियों का 45 दिवसीय आधारभूमि प्रशिक्षण कार्यक्रम केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण संस्थान कान्हासैया में दिनांक 22.02. 2025 से प्रारंभ होकर दिनांक 07.04.2025 को सफलता पूर्वक सम्‍पन्‍न हुआ । 

समापन समारोह के मुख्‍य अति‍थि श्री मंगूभाई पटेल, राज्‍यपाल म.प्र., विशेष अतिथि न्‍यायमूर्ति श्री सत्‍येन्‍द्र सिंह, लोकायुक्‍त म.प्र. के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता श्री जे.एन. कांसोटिया, अपर मुख्‍य सचिव गृ‍ह विभाग म.प्र. के द्वारा की गई । प्रशिक्षण के समापन सत्र का प्रारंभ राष्‍ट्रगान से हुआ । सभी अतिथियों का स्‍वागत संचालक लोक अभियोजन म.प्र. श्री बी.एल प्रजापति द्वारा किया गया, उन्‍होंने प्रशिक्षित अधिकारियों का उनके उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाऐं दीं और उन्‍हें न्‍यायालयों में बेहतर अभियोजन संचालन के लिए प्रोत्‍साहित किया। 

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि राज्‍यपाल म.प्र. श्री मंगूभाई पटेल ने अपने उदबोधन में सर्व प्रथम अभियोजन अधिकारियों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाऐं दीं और कहा कि अभियोजन अधिकारी न्‍यायालय में जितने सशक्‍त तरीके से अभियोजन का पक्ष रखते हैं पीडितों को उतना ही न्‍याय प्राप्‍त होगा । अभियोजन अधिकारियों को 100 आरोपी छूट जायें लेकिन 01 निर्दोष को सजा न हो के सिद्धांत पर कार्य करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कैसे छोटी सी बात बडे विवाद का रूप ले लेती है । एक आइसक्रीम लाने को लेकर पति-पत्नि में तलाक तक के मामले आ जाते हैं। अभियोजन अधिकारियों को सावधानी पूर्वक अभियोजन संचालन का कर्तव्‍य करना चाहिए।  

 न्‍यायमूर्ति श्री सत्‍येन्‍द्र कुमार सिंह अपने उदबोधन में कहा कि अभियोजन अधिकारी को पीडितों को न्‍याय प्रदान कराने का पुनीत कर्तव्‍य करते हैं। आप सभी यहॉं से प्रशिक्षित होकर न्‍यायालयों में अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन पूरी निष्‍ठा और लगन से करें ये भी मेरी शुभकामनाऐं हैं। कार्यक्रम के दौरान अभियोजन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्‍यक्ष श्री जे.एन. कांसोटिया, अपर मुख्‍य सचिव गृह विभाग ने कहा कि हमें संविधान के अनुसार आचरण करना चाहिए और विधि का शासन स्‍थापित हो इसके लिए कर्तव्‍यबद्ध होकर कार्य करने चाहिए । सीएपीटी संचालक श्री अनिल किशोर यादव ने सभी गणमान्‍य व्‍यक्तियों का आभार व्‍यक्‍त किया और अभियोजन विभाग म.प्र. को धन्‍यवाद दिया जिन्‍होंने 212 अभियोजन अधिकारियों को प्रशिक्षित करने का अवसर उनको प्रदान किया ।

 कार्यक्रम में अंत में संयुक्‍त संचालक लेाक अभियोजन श्री रामेश्‍वर प्रसाद कुमरे ने सभी का आभार प्रकट किया ।नवनियुक्‍त अधिकारिेयों का 45 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी उप संचालक भोपाल श्री राजेन्द्र उपाध्याय की अध्‍यक्षता में, सहायक संचालक प्रशिक्षण श्री अभिषेक बुन्‍देला के नेतृत्‍व में अत्‍यंत सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न हुआ है जिसमें सहा. जिला लेाक अभियेाजन अधिकारी श्री मनीष शर्मा, श्री उदयभान रघुवंशी, श्री लोकेन्‍द्र कुमार द्विवेदी, श्री अमित कुमार शुक्‍ला, श्री आशीष त्‍यागी, श्री आशीष दुबे, श्री गोपाल सिंह सिकरवार, श्री प्रमोद कुमार राय, श्री मनोज त्रिपाठी, श्री नवीन श्रीवास्‍तव, श्री आदित्‍य तिवारी, श्री अंशुमान सुहाने एवं श्री आशुतोष गौर, श्री सुलेख का सराहनीय योगदान रहा। समापन कार्यक्रम का संचालन श्री विक्रम सिंह चौधरी एवं श्रीमती सुधा विजय सिंह भदौरिया द्वारा किया गया।