MP : 6 IPS और एक रापुसे अधिकारी का तबादला, शैलेंद्र सिंह मुरैना व मनीष खत्री भिंड एसपी बने

Photo by google
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर 6 IPS और एक रापुसे अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। चुनावी साल में भी तबादलों का दौर जारी है
MP : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर 6 IPS और एक रापुसे अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। चुनावी साल में भी तबादलों का दौर जारी है जिसमे शैलेंद्र सिंह मुरैना व मनीष खत्री (Shailendra Singh Morena and Manish Khatri) भिंड एसपी बने है. गृह मंत्रालय (home Ministry) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
गृह विभाग (home department) के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक, पीटीसी इंदौर, शहरी पुलिस जिला, इंदौर की पदस्थापना निरस्त करते हुए पुलिस उपायुक्त (अपराध) निमिष अग्रवाल (Nimish Agarwal) को पूर्व पद पर रखा गया है।
भिंड के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को मुरैना का एसपी बनाया गया है. सूरज कुमार वर्मा, पुलिस उपायुक्त (जोन 2) को सेनानी, प्रथम वाहिनी, विसबल, इंदौर, शहरी पुलिस जिला, इंदौर भेजा गया है। यांगजेन डोलकर भूटिया को सेनानी, प्रथम वाहिनी, विसबल इंदौर, एसपी पीटीसी इंदौर और फाइटर आरएपीटीसी इंदौर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के सहायक पुलिस उप महानिरीक्षक आशुतोष बागरी को फाइटर 17 वाहिनी विसबल भिंड भेजा गया है. अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उज्जैन, को पुलिस उपायुक्त (जोन 2), नगर पुलिस जिला, इंदौर लगाया गया है और मनोज खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खरगोन को भिंड का एसपी बनाया गया है।vindhyanews