मध्यप्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, बुरहानपुर से पदयात्रा पर निकले राहुल गांधी

Photo by google
मध्यप्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, बुरहानपुर से पदयात्रा पर निकले राहुल गांधी
भोपाल। भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश पहुंच चुकी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुरहानपुर से आज की पदयात्रा की शुरुआत की. दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भारत जोड़ो यात्रा में पहले दिन से राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं. वो भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक भी है. एमपी में कांग्रेस की कमान कमलनाथ के हाथों में है. कांग्रेस उन्हीं के चेहरे और अगुवाई में 2023 का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. राहुल गांधी 13 दिनों तक मध्य प्रदेश में पदयात्रा करेंगे. कांग्रेस इस यात्रा के जरिए मध्य प्रदेश में अपना सियासी माहौल को अपने पक्ष में बनाने की कोशिश करेगी.
राहुल गांधी महाकाल की नगरी उज्जैन भी पहुंचेंगे और बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. साथ ही राहुल इस दौरान प्रदेश में साधु-संतों के साथ नर्मदा की पूजा करेंगे. राहुल की यात्रा करीब 13 दिन तक प्रदेश में रहेगी और इंदौर में तीन दिन तक रुकेगी. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी एमपी में बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, इंदौर, उज्जैन और मालवा से होते हुए करीब 382 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. इसके बाद झालावार से राजस्थान में एंट्री करेगी.
मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा जिस इलाके से गुजर रही है, वो कांग्रेस के लिए सबसे चुनौती वाले जिले रहे हैं. पिछले चुनाव में भी कांग्रेस इस इलाके में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. मालवा बेल्ट में बीजेपी मजबूत है. ऐसे में राहुल गांधी की यात्रा कांग्रेस के लिए इस इलाके में सियासी संजीवनी साबित हो सकती है. इसी राजनीतिक समीकरण को देखते हुए प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश में चार दिनों तक पदयात्रा कर कांग्रेस के सियासी जड़ों को मजबूत करने का काम करती नजर आएंगी.साभार - जनता से रिश्ता
LIVE: #BharatJodoYatra resumes after a 2-day break from Burhanpur, Madhya Pradesh.https://t.co/tG55MLeRXP
— Haryana Congress (@INCHaryana) November 23, 2022
LIVE: #BharatJodoYatra resumes after a 2-day break from Burhanpur, Madhya Pradesh.https://t.co/tG55MLeRXP
— Haryana Congress (@INCHaryana) November 23, 2022
LIVE: #BharatJodoYatra resumes after a 2-day break from Burhanpur, Madhya Pradesh.https://t.co/tG55MLeRXP
— Haryana Congress (@INCHaryana) November 23, 2022