MP: 178 करोड से भरतपुर से गोविंदगढ़ सड़क का होगा निर्माण -

File photo
MP: 178 करोड से भरतपुर से गोविंदगढ़ सड़क का होगा निर्माण -
सीधी। बघवार नहर में यात्रियों से खचाखच भरी बस के गिरने के बाद आधा सैकडा से ज्यादा यात्रियों की जान चली जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर छुहिया घाटी में लगने वाले भारी जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया था।जिसके बाद मप्र सड़क विकास निगम द्वारा बघवार से भरतपुर, गोविंदगढ़ वाया जिगना तक टू लेन सड़क निर्माण करानें की कार्ययोजना तैयार की गई थी।
सड़क निर्माण के लिए मप्र सड़क विकास निगम की ओर से सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण होने तक उक्त मार्ग की हालत को ठीक करानें के लिए विभिन्न कार्य कराए गए थे। बघवार सड़क हादसे जैसी घटना की पुनरावृत्ति आगे न हो इसके लिए नहर के ऊपर से निकलने वाली सड़क में बैरीकेटिंग की व्यवस्था भी बना दी गई है।
साथ ही सड़क के ऊपर से गुजरने वाले भरतपुर मार्ग की जर्जर हालत को सुधारने के लिए भी मप्र सड़क विकास निगम की ओर से तात्कालिक रूप से कार्य कराए गए थे। वाहनों की आवाजाही में भी होने वाली दिक्कतें दूर हो गई किंतु यहां की सिंगल लेन सड़क को टू लेन निर्माण करानें के लिए आवश्यक कार्यवाई काफी मंथर गति से चल रही थी। बघवार से भरतपुर वाया गोविंदगढ़ एवं जिगना सड़क मार्ग के टू लेन निर्माण को लेकर मप्र सड़क विकास निगम के अधिकारियों एवं इंजीनियरों द्वारा आवश्यक कार्ययोजनाएं तैयार करानें के बाद उसमें बजट स्वीकृति के लिए प्रदेश सरकार के पास भेजा गया था। बाद में कोरोना काल के चलते दो वर्षों तक इसमें कोई प्रगति नहीं हो सकी थी।
फिर भी प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में उक्त मार्ग का निर्माण कार्य शामिल था। राज्य मंत्रिमंडल द्वारा सोमवार को आयोजित बैठक में बघवार-गोविंदगढ़ वाया जिगना की 36 किलोमीटर सड़क के टू लेन निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई है। राज्य मंत्रिमंडल ने भरतपुर (भैंसरहा) से गोविंदगढ़ वाया जिगना तक टू लेन विथ पेव्हड शोल्डर डामरीकृत सड़क लंबाई 36 किलो मीटर सड़क के निर्माण के लिए आंकलित निर्माण बजट 178 करोड 62 लाख रुपए आवंटित कर मप्र सड़क विकास निगम से निर्माण कार्य कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
सड़क निर्माण के लिए बजट का आवंटन हो जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में टेंडर कार्यवाई के पश्चात निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उक्त सड़क निर्माण के लिए मप्र सड़क विकास निगम द्वारा जो स्टीमेट तैयार किया गया है वो काफी दूरगामी है। स्टीमेट के आधार पर सड़क का निर्माण कार्य हो जाने के बाद निश्चित ही वाहनों को छुहिया घाटी के कठिन मोड़ों एवं चढ़ाई के साथ ही लगने वाले भारी जाम से भी निजात मिल जाएगी। साथ ही सतना जाने के लिए भी वैकल्पिक व्यवस्थित मार्ग की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी। उक्त मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद सैकड़ों गांव के विकास में भी तेजी आएगी। साभार पोलखोल पोस्ट।