MP : छात्रा के स्कूल बैग में निकला जहरीला सांप, किताबों के बीच फन फैलाकर बैठा था, मचा हड़कंप - देखे VIDEO

File photo
MP : छात्रा के स्कूल बैग में निकला जहरीला सांप, किताबों के बीच फन फैलाकर बैठा था, मचा हड़कंप - देखे VIDEO
दतिया। बरसात के मौसम में एक ही स्थान पर अधिक दिनों तक रखे बैगों को चेक कर कहीं ले जाएं. बैग में सामान की जगह कुछ और हो सकता है. ऐसा ही कुछ नजारा मध्यप्रदेश के दतिया शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल बड़ौनी में देखने को मिला.स्कूल पढ़ने आई एक बच्ची के बैग में जहरीला सांप निकला है.जिससे क्लास में हड़कंप मच गया, जिसका वीडियो सामने आया है।
दरअसल जब कक्षा 10वीं की छात्रा उमा रजक बड़ोनी हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंची, क्लास में बैठने के दौरान उसने महसूस किया कि उसके बैग में किताबों की जगह और कुछ भी है, जो हलचल कर रहा है. तभी स्कूल में पदस्थ टीचर सोनी ने अपनी बाइक पर बैग रखकर सोनागिर चौराहे पर पहुंचे।
उस बैग को खोलकर किताबें बाहर निकाले, तो देखा कि उसमें एक बड़ा सा लंबा सांप घुसा था. जिसे बाहर निकाला गया. यदि समय रहते बैग में सांप का पता नहीं चलता, तो कुछ अनहोनी हो सकता था. सांप के काटने से बच्ची की जान भी जा सकती थी. इसलिए बैग और जूतों को एक बार जरूर देखकर ही रखे और पहने।
हालांकि यह पता नहीं चल सका कि आखिर सांप स्कूल बैग में कैसे आई. लोग स्कूल टीचर की सजगता की तारीफ कर रहे हैं. स्कूल प्राचार्य शहजाद खान ने छात्रा के बैग से नागिन निकलने की बात कही है. बारिश के दिनों में अक्सर ऐसे मामले देखने को मिलते हैं। साभार लल्लू राम।
छात्रा के स्कूल बैग में निकला जहरीला सांप, किताबों के बीच फन फैलाकर बैठा था, मप्र के दतिया जिले का मामला. @CDatia @PROJSDatia @MPEducationNews @schooledump pic.twitter.com/4N2WzYO3Qz
— Akhilesh jaiswal (@akhileshjais29) September 23, 2022
छात्रा के स्कूल बैग में निकला जहरीला सांप, किताबों के बीच फन फैलाकर बैठा था, मप्र के दतिया जिले का मामला. @CDatia @PROJSDatia @MPEducationNews @schooledump pic.twitter.com/4N2WzYO3Qz
— Akhilesh jaiswal (@akhileshjais29) September 23, 2022