MP: ASI 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया,लोकायुक्त ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार -
आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के बदले की थी पैसों की डिमांड -
Sep 22, 2022, 17:14 IST
| 
File photo
MP: ASI 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया,लोकायुक्त ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार -
खंडवा। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन प्रदेश के कई जिलों से अधिकारियों और कर्मचारियों के रिश्वत लेने की शिकायतें सामने आती रहती हैं. लोकायुक्त भी कार्रवाई कर रहे हैं, इसके बावजूद अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला खंडवा जिले से सामने आया है, जहां एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है।
जानकारी के मुताबिक खंडवा के खालवा थाने में पदस्थ एएसआई अनिरुद्ध दुबे 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने के एवज में 15 हजार रुपए मांग रहा था. आज 5 हजार रूपए लेते इंदौर लोकयुक्त पकड़ा है। साभार लल्लू राम।