MP की सबसे लम्बी रेलवे टनल बनकर है तैयार, टनल में 50 से अधिक CCTV कैमरे लगे -

टनल में 50 से अधिक CCTV कैमरे लगे -
 
 | 
1

Photo by google

MP की सबसे लम्बी रेलवे टनल बनकर है तैयार, टनल में 50 से अधिक CCTV कैमरे लगे -

रीवा। मध्यप्रदेश की सबसे लम्बी सिंगल लाइन रेलवे टनल बनकर तैयार हो चुकी है। रीवा के गोविंदगढ़ में स्थित छुहिया घाटी को काटकर यह रेलवे ट्रैक बनायी गयी है। टनल रीवा और सीधी के बीच ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन पर है। 10 किमी की घुमावदार चढ़ाई वाले रास्ता को रेलवे ने घुमावदार बनाकर 3.33 किमी में समेट दिया है। जो अब लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। जिसकी अभी टेस्टिंग होना बाकी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल ही इस सुरंग में आवागमन शुरू हो जायेगा।

टनल की खासियत -

इस टनल के एक ओर रीवा का गोविंदगढ़ तो दूसरी ओर सीधी जिले का बंघवार है। टनल के भीतर 50 से अधिक हाईटैक CCTV  कैमरे लगाये जायेंगे और साथ ही इसमें 50 से 100 हाईमास्ट लाइटें भी लगायी जायेगी। एहतियात के तौर पर यात्रियों की सुरक्षा के लिये बंकर भी बनाये गये हैं। यदि रेलवे सुरंग के भीतर रूक जायेगी तो तुरंत कंट्रोल रूम को अलर्ट का मैसेज जायेगा।

3.338 मीटर लम्बी है सुरंग -

ऐसा बताया जा रहा है कि ललितपुर से सिंगरौली रेल लाइन की पूरा करने के लिये गोविंदगढ़ में बनाये जा रहे रेलवे टनल का कार्य दिल्ली की एक निजी कंपनी को सौंपा गया था। जिसके द्वारा लगभग 3,338 मीटर लम्बी रेलवे टनल का निर्माण किया गया है तथा इस रेलवे टनल ऊंचाई और चौड़ाई दोनों ही तकरीबन 8 मीटर की है। वहीं छुहिया पहाड़ में बने इस रेलवे टनल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह पहाड़ की ऊचाई से लगभग 268 फीट नीचे बनकर तैयार हुई है। जिसके बाद अब यह रेलवे टनल मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी और लम्बी रेलवे टनल माना जा रही है।
क्रेडिट - newsmailtoday