MP: शौचालय में खोल दो शराब की दुकान': SDM से प्रज्ञा ठाकुर बोलीं -
वैसे तो मैं शराब दुकानों का विरोध करती हूं : सासंद
Fri, 29 Apr 2022
| 
File photo
वैसे तो मैं शराब दुकानों का विरोध करती हूं, लेकिन सरकार की लड़ाई आप से नहीं लड़ सकते, क्योंकि आप कुछ भी नहीं हो - ठाकुर
भोपाल। भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शराब की दुकान शौचालय में खोलने की सलाह एमपी नगर क्षेत्र के SDM को दी है। संपदा रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की शराब दुकान को शिफ्ट करने शिकायत पर प्रज्ञा ठाकुर ने एसडीएम को बंगले पर तलब किया था।
प्रज्ञा सिंह ने SDM से कहा, दुकान खोलने के लिए कोई जगह नहीं बची है तो उसे शौचालय में खोल लो। आगे उन्होंने यह भी कहा कि मैं शराब की दुकानों का वैसे विरोध करती हूं, लेकिन सरकार की लड़ाई आप से नहीं लड़ सकते, क्योंकि आप कुछ भी नहीं हो। लल्लू राम।