REWA: थाना अमहिया पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले के विरुध्द की गई कार्यवाही -
वाहन जप्तकर भेजा गया न्यायालय
Nov 17, 2022, 19:06 IST
| 
Photo by google
REWA: थाना अमहिया पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले के विरुध्द की गई कार्यवाही -
रीवा। पुलिस अधीक्षक रीवा श्री नवनीत भसीन के व्दारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान व आपरेशन प्रहार के तहत दिनांक 16/11/2022 को सिरमौर चौराहा के पास बोलेरो क्रमांक MP19 CA 5143 के वाहन चालक विकास सिंह पिता जयनारायण उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बदराव थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा हाल साई फोटोकापी तानसेन कम्प्लेक्स सिरमौर चौराहा रीवा के द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर मौके पर उपरोक्त वाहन को जप्त किया जाकर वाहन चालक के विरूद्ध धारा 185,130(3)/177 M.V. एक्ट की कार्यवाही की गई ।