मोटर साइकिल चोरी का आरोपी हुआ गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल हुई बरामद थाना अमहिया पुलिस की कार्यवाही -

 गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल हुई बरामद -
 
 | 
1

File photo

मोटर साइकिल चोरी का आरोपी हुआ गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल हुई बरामद थाना अमहिया पुलिस की कार्यवाही -

 घटना का विवरण:-  पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना अमहिया पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना पर आरोपी सूरज साकेत पिता लक्ष्यमण साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी अनन्तपुर मुराई थाना विश्वविद्यालय रीवा के कब्जे से थाना अमहिया के अपराध क्रमाक अपराध क्रमाक 348/22 धारा 379 ताहि में चोरी गई मोटर सायकल हीरो पैसन प्रो लाल रंग की क्रमाक MP17MU3768 इंजन नंबर HA10ACJHK59095   चेचिस नंबर MBLHAR189JHK27036 जप्त की गई । आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया।

नाम पता आरोपीः- सूरज साकेत पिता लक्ष्यमण साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी अनन्तपुर मुराई थाना  विश्वविद्यालय रीवा
जप्त मसरूका : - मोटर सायकल हीरो पैसन प्रो लाल रंग की क्रमाक MP17MU3768
मुख्य भमिकाः- थाना प्रभारी उनि  दीपक तिवारी, प्रआर 970 हफीजुर्रहमान आर 1013 धर्मेन्द्र कुमार पटेल आर 25 अनूप त्रिपाठी की मुख्य भूमिका रही।