एमपी में 10,000 रुपए के सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा प्रत्याशी, सिक्के गिनने में लगे 4 लोग; बताई खास वजह

Photo by google
एमपी में 10,000 रुपए के सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा प्रत्याशी, सिक्के गिनने में लगे 4 लोग; बताई खास वजह
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है। प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। उससे पहले प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इन सब के बीच कटनी से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी का नामांकन आज कल चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके अजीबोगरीब कारनामें से निर्वाचन अधिकारी भी हैरान हो गए।
दरअसल, जनता दल यूनाइटेड की टिकट से कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा से एडवोकेट संदीप नायक चुनावी मैदान में उतरे हैं। जानकारी के मुताबिक, संदीप नामांकन फॉर्म भरने कटनी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और फॉर्म खरीदने के लिए उन्होंने अधिकारी को 1-1 रुपए के 10 हजार सिक्के दिए। जिसे देखकर निर्वाचन अधिकारियों की आंखे खुली की खुली रह गई। हालांकि अधिकारियों ने उन सिक्कों को स्वीकार किया और किसी तरह से 4 लोगों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद सिक्कों की गिनती पूरी की। जिसके बाद प्रत्याशी को नामांकन फॉर्म दिया गया। इस घटना को लेकर संदीप नायक का कहना है कि बैंकों में इन सिक्कों की मान्यता है लेकिन ये चलन से बंद हो गए हैं जिससे कई लोगों को काफी परेशानियां आती हैं। इसलिए उन्होंने इन सिक्कों से नामांकन फॉर्म खरीदने का निश्चय किया।pariwartantv