सेगर की अध्यक्षता में अखिल भारतीय पंचायत परिषद की बैठक संपन्न।

 | 
1

Photo by google

सेगर की अध्यक्षता में अखिल भारतीय पंचायत परिषद की बैठक संपन्न।

2

भोपाल। अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्यप्रदेश प्रदेश कार्यालय भोपाल में शुक्रवार को  परिषद के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक प्रदेशअध्यक्ष अशोक सिंह सेंगर की अध्यक्षता में आयोजन की गई। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से सरपंच गण विशेष रूप से बैठक में शामिल हुए। 

3

सभी सरपंचों को खुले मंच के माध्यम से विचार रखने का मौका दिया गया, जिसमें अधिकाश सरपंचों ने अपने अपने विचार से संगठन के पदाधिकारी गणों को वर्तमान में मौजूद समस्या का निराकरण कराने के साथ अन्य समस्याओं में सुधार कराए जाने की बात कही। जिसके अंतर्गत पंचायतों के विकास कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान के विषय में विशेष रूप से विमर्श किया गया।

 प्रदेश अध्यक्ष सेंगर ने कहा कि आज जो बैठक बुलाई है गई है, उसका मुख्य उद्देश है कि सरपंचों की मांगों को लेकर प्रदेश के सीएम को बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी दी जाएगी ताकि समस्याएं कम की जाय।

4

उन्होंने कहा कि सरपंचों और सरकार के बीच कुछ लोग रणनीतिक एजेंडा चला कर दूरी बनाए जाने का कार्य कर रहे है। जिनसे दूर रहने की अपील की है। वही ऐसे लोगों का अब पर्दाफाश हो चुका है। जिससे प्रदेश भर के सरपंच गण आहत है। जहां ऐसे लोगों कि जगह जगह निंदा की जा रही है।

महेंद्र सिंह बुंदेला राष्ट्रीय सचिव ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि  सभी सरपंचों को एक जुट हो जाना चाहिए । ताकि आने वाले समय में सरकार को अपनी ताकत का अंदाजा लग जाए। जिस वजह से सरकार में सरपंचों कि भूमिका महत्व पूर्ण रहे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार को माग पत्र दे कर पंचायती राज में सुधार करने की सरकार से बात की जाएगी।कार्यक्रम में मंचासिन पदाधिकारियों के अलावा सरपंचों ने आपने अपने विचार से सभी को अवगत कराते हुए विचार प्रकट किए है। 

3

जिसमें विशेष अतिथि महेंद्र सिंह बुंदेला राष्ट्रीय सचिव टीकमगढ़, हिम्मत सिंह गोयल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भोपाल प्रतिनिधि,विनोद त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष रायसेन, बद्रीदास बैरागी प्रदेश महासचिव, शरद पाराशर प्रदेश महासचिव रायसेन, पुष्पेंद्र देशमुख प्रदेश महासचिव बालाघाट, शैलेन्द्र रावत प्रदेश प्रवक्ता शिवपुरी, नरेंद्र सिंह संभागीय अध्यक्ष ग्वालियर, हेमराज चौहान जिला अध्यक्ष रायसेन, सुरेन्द्र सोलंकी जिला अध्यक्ष इंदौर,असीम चाल्स संभागीय को कोष अध्यक्ष जबलपुर, चंद्रपाल सिंह संभागीय महासचिव इंदौर, हेमंत सिंह राजपूत विदिशा, भगवान सिंह जिला संयोजक सागर, दीपक भूरिया जिला संयोजक झाबुआ, वैभव विशेन बालाघाट, राहुल चोटना उज्जैन, सोनू गुप्ता जिला संयोजक उमरिया के सुनील कुमार शुक्ला जिला संयोजक नर्मदापुरम, अशरफ खान जिला संयोजक अशोक नगर, राजकुमार मीना गुना, जिया उल्ला राजगढ़, जगदीश अलूने बैतूल के अलावा बड़ी संख्या में सरपंच उपस्थित रहे।