उमरिया में लकड़ी का अवैध परिवहन करते एक ट्रक को जब्त ,वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई

उमरिया में लकड़ी का अवैध परिवहन करते एक ट्रक को जब्त ,वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई
 | 
1

Photo by google

उमरिया में लकड़ी का अवैध परिवहन करते एक ट्रक को जब्त ,वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई

उमरिया : उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र के परसौरा गांव से अमलई ओरियंट पेपर मिल जा रहे एक ट्रक को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमपी 20 एच बी 3337 में बीती रात्रि अवैध रूप से नीलगिरी की लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था, तभी रात्रि में क्षेत्र का गश्त कर रहे एसडीओ दिगेंद्र पटेल वन परिक्षेत्राधिकारी सचिनकांत ने उक्त ट्रक की जांच की, जिसमें लकड़ी परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज नहीं मिले।

जिसके बाद उक्त ट्रक को काष्ठागार में खड़ा कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया गया है कि रात्रि के दौरान ट्रक में परिवहन किए जा रहे लकड़ी का माप कर दो गुना जुर्माना वसूलने की तैयारी विभाग द्वारा की जा रही है। गौरतलब है कि क्षेत्र में कुछ बिचौलियों द्वारा किसानों और ग्रामीणों को तरह तरह का प्रलोभन देकर उनके निजी भूमि में लगे नीलगिरी युकेलिप्तस आदि के पेड़ की खरीदी औने पौने दाम में कर ली जाती है, जिसका सीधा लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलता।jsr