REWA: थाना अमहिया पुलिस की कार्यवाही मोटर सायकल चोरी का आरोपी मोटर सायकल सहित हुआ दस्तयाब -
आरोपी मोटर सायकल सहित हुआ दस्तयाब -
Mar 18, 2023, 19:48 IST
| 
Photo by google
REWA: थाना अमहिया पुलिस की कार्यवाही मोटर सायकल चोरी का आरोपी मोटर सायकल सहित हुआ दस्तयाब -
रीवा। घटना का विवरण : पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक रीवा के मार्गदर्शन में थाना अमहिया पुलिस ने दिनांक 05.03.2023 को रमागोविन्द्र पैलेस रीवा से चोरी गई मोटर सायकल बजाज पल्सर 125 सीसी रजिस्ट्रेशन नंबर MP17NB3711 को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17.03.23 को अपचारी बालक से दस्तयाब किया गया।
जप्त मसरुकाः- मोटर सायकल बजाज पल्सर 125 सीसी रजिस्ट्रेसन नंबर MP17NB 3711 तथा इंजन नंबर DHXRMC63864 एवं चेचिस नंबर MD2B68B X8MRC35955
मुख्य भूमिकाः- उनि दीपक तिवारी, प्रआर 214 मुकेश तिवारी, आर 520 विक्रम वर्मा।