आर्या पैरामेडिकल कॉलेज में मिले भारी मात्रा में घड़ी और कंबल प्रशासन की टीम ने किया जप्त, कार्यवाही है जारी

प्रशासन ने किया सील कर रही कार्यवाही

 | 
1

Photo by google

आर्या पैरामेडिकल कॉलेज में मिले भारी मात्रा में घड़ी और कंबल प्रशासन की टीम ने किया जप्त, कार्यवाही है जारी

सीधी जिले में चुनाव अब सर चढ़कर बोल रहा है जहां चुनाव का समय आते ही वोटर्स को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किया जा रहे हैं। उसी के तहत भाजपा की सीधी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सीधी सांसद रीती पाठक के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि वाली एक घड़ी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है लेकिन यह घड़ी हकीकत में काफी भारी मात्रा में आज मिली है।

जैसे ही इसकी जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट विनोद वर्मा को लगी विनोद वर्मा ने तुरंत तहसीलदार, एसडीएम सहित कलेक्टर से इसकी शिकायत की। जहां शिकायत के उपरांत जांच किया गया और जांच में पाया गया की आर्य पैरामेडिकल कॉलेज में भारी मात्रा में घड़ी और कंबल बरामद हुए हैं।

जिसके आधार पर सील की प्रक्रिया की गई है जहां आर्य पैरामेडिकल कॉलेज को सील कर दिया गया है तथा वहां रखी हुई सामग्री को जप्त कर लिया है एवं विधानसभा चुनाव निर्वाचन में आचार संहिता का उल्लंघन होने का मामला भी दर्ज किया गया है। ऐसा नायब तहसीलदार तीरथ प्रसाद अक्षरया ने जानकारी दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि यह घड़ी लगभग रात में 1 बजे जप्त की गई है और कार्रवाई अभी भी जारी है।

वही जानकारी आने के बाद अब कांग्रेस इस पर हमलावर हो गई है। जहां पर कांग्रेस नेताओं ने यह आरोप लगाया है कि भाजपा लगातार वोटर्स को लुभाने के लिए लेने प्रयास कर रही है और प्रशासन इस पर कोई भी बड़ी कार्यवाही नहीं कर रहा पा रहा है।newse7live