अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्यप्रदेश की बड़ी पहल -- अनुविभागीय अधिकारी निलंबित

 | 
5

Photo by google

अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्यप्रदेश की बड़ी पहल -- अनुविभागीय अधिकारी निलंबित

भोपाल। हरदा जिले के समस्त सरपंचों ने लोक निर्माण विभाग हरदा के अनुविभागीय अधिकारी श्रवण गुप्ता के विरुद्ध कलेक्टर हरदा को ज्ञापन सौंपा था। 

इस ज्ञापन में सरपंचों ने श्रवण गुप्ता के द्वारा सरपंचों के प्रति विपरीत मानसिकता,ग्राम पंचायतों की कार्य प्रणाली पर तथ्यहीन आरोप लगाए जाने से नाराजगी जताई थी। 

8

इतना ही नहीं एसडीओ पीडब्ल्यूडी हरदा ने जनपद पंचायत हरदा के सीईओ को भी जाति सूचक टिप्पणी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था।

 पंचायत जैसी महत्वपूर्ण इकाई के खिलाफ श्री गुप्ता द्वारा किए गये आपत्तिजनक व्यवहार की जानकारी अखिल भारतीय पंचायत परिषद हरदा जिलाध्यक्ष ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह सेंगर को अवगत कराया था। उन्होंने पंचायत परिषद की एकता.. अनुशासन.. और संघर्ष में जीत के बलबूते आत्म सम्मान की इस लड़ाई में प्रशासन को अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी श्रवण गुप्ता के मनमानी रवैये से व्यक्तिगत तौर पर न केवल अवगत कराया बल्कि कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही का आग्रह भी किया। 

हरदा कलेक्टर की अनुशंसा पर संभागायुक्त नर्मदापुरम ने एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्रवण गुप्ता को निलंबित कर दिया है। 

हरदा जिले के समस्त सरपंचों ने अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्यप्रदेश को इस पहल के लिये साधुवाद दिया है। 

जबकि संगठन के अध्यक्ष अशोक सिंह सेंगर ने इसे सरपंच एकता की जीत बताया और हमेशा मध्यप्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हक की लड़ाई में पुरजोर प्रयास का भरोसा दिलाया है।