अनिष्का दास का सैनिक स्कूल में हुआ चयन

अनूपपुर जिले का नाम किया रौशन
 
 | 
1

Photo by google

अनिष्का दास का सैनिक स्कूल में हुआ चयन

अनूपपुर।  जिले से विभिन्न विधाओं में यहां के बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ अपने जिले का भी नाम रोशन किया है। इसी कडी में देश सेवा का जज्बा और सैनिक की कर्तव्य बोध की निष्ठा से ओत प्रोत सुश्री अनिष्का दास का चयन सैनिक स्कूल में हुआ है।

2

 अनूपपुर नगर की इस बेटी के सैनिक स्कूल में चयन होने पर नगर के साथ जिले के प्रबुद्धजनों  ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष व्यक्त किया है। अनिष्का दास जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित संचालित द मेगामाइंड स्कूल की कक्षा पांचवी की छात्रा है।

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 में कक्षा 6 वीं प्रवेश चयन के लिए आयोजित हुई परीक्षा में अनिष्का ने 24319 वां रैंक अर्जित की है। अनिष्का को आयोजित परीक्षा में कुल 300 अंकों में से 210 अंक प्राप्त हुआ है। अनिष्का की माता मीना दास विज्ञान संकाय तो पिता समरेंद्र कुमार दास अंग्रेजी संकाय से माध्यमिक स्कूल के शिक्षक हैं ।

2

 उल्लेखनीय है कि दास अभिभावक,अमरकंटक के ख्यातिलब्ध समाजसेवी अधिवक्ता पी के दास और वरिष्ठ समाजसेवी त्रिभुवेन्द्र कुमार दास के भाई - बहू हैं । मीना और समरेन्द्र का कहना है कि पुत्री का चयन उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। वहीं स्कूल संचालक आकाश सिंह ने बताया कि बच्चों के साथ अभिभावकों में भी नेतरहाट, सैनिक और नवोदय स्कूल में चयन के प्रति विशिष्ट जुझारूपन लगाव रहा है। अनिष्का दास विलक्षण और अपनी पढ़ाई के प्रति काफी लग्नशील रही है । अपनी कक्षाओं में भी हमेशा अव्वल रही है। यही कारण है कि अनिष्का का चयन सैनिक स्कूल के साथ साथ नवोदय स्कूल में भी हुआ है। अनिष्का का सैनिक स्कूल में चयन स्कूल के बच्चों के साथ जिले में अध्ययनरत छात्रों में प्रेरणा का स्रोत बनेगा।नगर के प्रतिष्ठित लोगों, शुभचिंतकों, विद्यालय परिवार और परिवारजनों ने इस हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित किया है।