रीवा के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और बड़ा कदम, शुरू होने जा रहा तीसरा ब्लड बैंक, सेटअप तैयार

 रीवा के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और बड़ा कदम
 | 
9

Photo by google

लाइसेंस मिलने के बाद शुरू हो जाएगी यूनिट, 900 यूनिट ब्लड कर सकेंगे स्टोर 

रीवा। खून की कमी से जूझने वालों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। रीवा में जल्द ही एक और ब्लड बैंक की शुरुआत होने वाली है। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सिर्फ लाइसेंस मिलने का इंतजार किया जा रहा है। इसका संचालन रेडक्रास करेगा।

ज्ञात हो कि रीवा में हर दिन खून के लिए लोगों को इधर उधर भटकना पड़ता है। खून की जरूरत ज्यादा है लेकिन उपलब्धता कम है। संजय गांधी अस्पताल और जिला अस्पताल में ब्लड बैंक तो हैं लेकिन लोगों की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते। उनका साथ निभाने के लिए अब रेडक्रास सोसायटी भी सामने आ गई है।

रेडक्रास ने भी ब्लड बैंक यूनिट खोलने का निर्णय लिया। इसमें कलेक्टर ने पूरी मदद की। कलेक्टर की मदद से रेडक्रास सोसायटी ने ब्लड बैंक का पूरा सेटअप तैयार कर लिया है। इसके लिए मशीनरी भी खरीद कर आ गई है। ब्लड बैंक के लिए जरूरी संसाधन जुटा लिए गए हैं। अब सिर्फ नेको के निरीक्षण का ही इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद है कि चार से पांच महीनों में सारी कवायद पूरी कर ली जाएगी। यहां ब्लड बैंक में ब्लड सेप्रेशन मशीन आदि लगाई गई है। लाइसेंस की प्रक्रिया चल रही
 
हार्ट के ऑपरेशन में चढ़ने वाला ब्लड भी होगा स्टोर
रेडक्रॉस के ब्लड बैंक में एक ऐसी मशीन भी लगाई गई है जो खास है। इस तरह की मशीन रीवा में अन्य ब्लड बैंक में नहीं है। इस मशीन में हार्ट के ऑपरेशन में चढ़ाया जाने वाला ब्लड स्टोर किया जा सकेगा। दरअसल अब रीवा में हार्ट के आपरेशन भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में यह ब्लड बैंक मरीजों को काफी राहत पहुंचाएगा। 

1.20 करोड़ रुपए से तैयार किया गया है ब्लड बैंक
रेडक्रास का ब्लड बैंक बड़े स्तर पर तैयार किया गया है। यहां एक साथ तीन लोगों के ब्लड डोनेट करने की व्यवस्था की गई है। तीन ब्लड डोनेटर चेयर लगाई गई है। इसके अलावा ब्लड सेपेटर मशीन भी स्थापित कर ली गई है। इस मशीनरी को खरीदने में करीब १ करोड़ 20 लाख रुपए का खर्च किया गया है। 

ब्लड सेप्रेटर मशीन से होल ब्लड को अलग अलग कपोनेंट में किया जा सकेगा। इससे एक यूनिट ब्लड से कई मरीजों को फायदा मिल सकेगा। इसके अलावा इस ब्लड बैंक की क्षमता भी सबसे ज्यादा है। संजय गांधी अस्पताल के ब्लड बैंक से भी यहां पर ब्लड स्टोर किया जा सकेगा। ब्लड स्टोर करने के लिए तीन मशीनें लगाई गई हैं। इसमें एक साथ 900 यूनिट ब्लड स्टोर किया जा सकेगा।livegoodmorning