6 अक्टूबर को राष्ट्रीय चेतना के स्वर, तरानों से गूंजेगा अनूपपुर

भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर की अनूठी पहल 
 
 | 
1

Photo by google

6 अक्टूबर को राष्ट्रीय चेतना के स्वर, तरानों से गूंजेगा अनूपपुर 

अनूपपुर | सम्पर्क ,सहयोग, संस्कार, सेवा और  समर्पण के  सूत्र पर कार्य करने वाली पूर्ण  राष्ट्रीय  सामाजिक  संगठन  भारत विकास परिषद , जिसकी  सम्पूर्ण भारत में  शाखाएं हैं और जो समाज मे संस्कार और  सेवा भाव से काम करती है।‌ भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर भी उनमे से एक है और अपने संस्कार प्रकल्प के तहत दिनाँक 06 अक्टूबर 2024 को आस्था होटल अनूपपुर में विविध विद्यालय के विद्यार्थियों के माध्यम से करने जा रही है l 
इस कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र - छात्राओं द्वारा विविध भारतीय परिधान में राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत हिन्दी ,संस्कृत और लोकगीत का गायन किया जाएगा तथा विविध भाव भंगिमाओं के साथ अनूठा अभिनय और प्रदर्शन मन को मोह लेने वाला होगा  । वास्तव में जब हमारी संस्कृति जब पाश्चात्य सभ्यता के अंधानुकरण में लगी है तब इस तरह के संगठन आगे आकर विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना जागृत करते है यह बहुत ही अनुकरणीय पहल है ।
आज जब विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के कोमल मन पर अश्लील फ़िल्मी गीतों और इनमे फूहड़ नृत्य का असर इस क़दर से हो रहा है कि हर गली नुक्कड़ में आए दिन प्रदर्शन करते प्रदर्शन करते बच्चे दिख जाते है, तब ऐसी स्थिति में भारत विकास परिषद उन विद्यार्थियों राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय में , विद्यार्थियों के परिवारों में और समाज में एक सकारात्मक राष्ट्रीय चेतना जागृत करती है । इस लिए परिषद ज्यादा से ज्यादा विद्यालय को इस  कार्यक्रम में सहभाग करने के लिए आमंत्रित करती है।

कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद विकास परिषद शाखा अनूपपुर के द्वारा किया जा रहा है। इस हेतु एक आवश्यक बैठक 29 सितंबर को आयोजित की गयी । जिसे संबोधित करते हुए विंध्य प्रांत के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम शाखा स्तरीय है ,विद्यार्थियों में कार्यक्रम के प्रति जिज्ञासा और उत्साह बना रहे इसलिए इसे प्रतियोगिता का स्वरूप दिया जाता है और इसमें जिस भी विद्यालय का हिंदी, संस्कृत और लोकगीत तीनों को मिलाकर के बेहतर प्रदर्शन होता है उसको प्रथम स्थान पर रखते हैं और फिर वह विद्यालय की टोली आगे प्रांतीय प्रतियोगिता का हिस्सा होती है वहां भी इसी तरह की प्रतियोगिता संपादित होती है । वहां से जो भी विद्यार्थी प्रथम स्थान अर्जित करते हैं ,वो  क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और जो विद्यालय वहां पर भी प्रथम स्थान अर्जित करते हैं, उन्हे  अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होता है। इस तरह से इस प्रतियोगिता को शाखा से लेकर के अखिल भारतीय स्तर तक लेकर के जाते हैं और विद्यार्थियों के बीच में एक अनूठा और अलग वातावरण निर्मित करने का प्रयास होता है।

 बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक राजेंद्र प्रसाद तिवारी,पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, विंध्य प्रांत के पर्यावरण प्रमुख  वीरेंद्र राठौड़, आनंद पाण्डेय, भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, भारत विकास परिषद के सम्मानीय सदस्य पुष्पेंद्र पांडे, डॉ देवेंद्र बागड़ी मनोज मिश्रा,शीलू त्रिपाठी, राजा तिवारी, अरविंद मिश्रा, डॉ. विश्वास, अधिवक्ता अनिल तिवारी, अरविंद पाठक, सुदामा राम पाण्डेय उपस्थित रहे।