ऑटो चालक ने जहर खाकर की आत्महत्या ,आर्थिक तंगी से था परेशान

ऑटो चालक ने जहर खाकर की आत्महत्या
 | 
1

Photo by google

ऑटो चालक ने जहर खाकर की आत्महत्या ,आर्थिक तंगी से था परेशान

उज्जैन : उज्जैन जिले चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में रहने वाले ऑटो रिक्शा चालक ने अपने घर में जहर खा लिया था, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ऑटो के आत्महत्या का कारणों को जानने का प्रयास कर रही है। चिमनगंज मंडी पुलिस ने बताया कि प्रेम नगर निवासी विजय पिता प्रहलाद बैरागी उम्र 30 साल ऑटो रिक्शा चलाता था। कल शाम को उसने अपने घर में जहर खा लिया था। कुछ देर बाद वह उल्टियां करने लगा, जिसके बाद उसके परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसने जहर खाया है। डॉक्टरों ने विजय का उपचार शुरू किया, लेकिन रात में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि अभी तक उसके द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है। संभवतः उसने आर्थिक तंगी के चलते उक्त कदम उठाया है|jsr